विपक्षी गठबंधन में कई पीएम के दावेदार, जल्द बिखर जाएगा: चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को विपक्षी दलों के महागठबंधन के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में प्रधानमंत्री के सभी दावेदार हैं. यह भानुमती के कुनबे की तरह है, जल्द बिखर जाएगा.
पटना, 24 अक्टूबर : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मंगलवार को विपक्षी दलों के महागठबंधन के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में प्रधानमंत्री के सभी दावेदार हैं. यह भानुमती के कुनबे की तरह है, जल्द बिखर जाएगा.
चिराग ने प्रदेशवासियों को दशहरा की शुभकामना देते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. बिहार में भी कई सामाजिक कुरीतियां हैं, जिसे समाप्त करना जरुरी है. जातिवाद व्यवस्था के रूप में एक रावण हमारे प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने की गति को रोक रहा है. उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में इन तमाम बुराइयों का अंत होगा. यह भी पढ़ें : Assam: असम में दुर्गा पूजा पर नए कपड़े नहीं मिले, नाबालिग ने नदी में लगाई छलांग
चिराग ने कहा कि हाल के दिनों में बिहार में जिस तरह से अपराध चरम पर पहुंच गई है, इस पर सरकार का नियंत्रण नहीं है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पांच राज्यों में भाजपा की हार वाले बयान पर पूछे जाने के बाद चिराग ने कहा कि वे यह तो नहीं कहेंगे कि भाजपा वहां से जीतेगी. वो विपक्ष में हैं. दावा तो हर कोई करेगा, लेकिन जनता किसका साथ देती है. विश्वास है कि इन पांच राज्यों में एनडीए की जीत होगी.