The Wire के संपादकों के घर दिल्ली पुलिस की छापेमारी, लैपटॉप जब्त, BJP नेता की शिकायत पर हुई कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने ‘द वायर’ के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन और उप संपादक एम के वेणु के आवासों की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय से संबंधित खबर के सिलसिले में सोमवार को तलाशी ली। यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: दिल्ली पुलिस ने ‘द वायर’ के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन और उप संपादक एम के वेणु के आवासों की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय से संबंधित खबर के सिलसिले में सोमवार को तलाशी ली. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. Fake Aadhar card: दो विदेशी महिलाएं फर्जी आधार कार्ड और नकदी के साथ गिरफ्तार
मालवीय से संबंधित खबर को वापस ले लिया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि समाचार पोर्टल के कार्यालय की भी तलाशी ली गई है और जांच के लिए प्रासंगिक सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस ने शनिवार को मालवीय की एक शिकायत पर समाचार पोर्टल और उसके संपादकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें समाचार पोर्टल पर "धोखाधड़ी और जालसाजी करने" और उनकी (मालवीय की) प्रतिष्ठा को "धूमिल" करने का आरोप लगाया गया है.
इस बीच, सिद्धार्थ के भाई टुंकू वरदराजन ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मेरे भाई सिद्धार्थ वरदराजन के घर की तलाशी ली और उनका फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया. जब उनके प्रकाशन ने गलती स्वीकार कर ली है तो इन्हें जब्त क्यों किया गया? यह जब्ती एक लोकतंत्र में प्रतिकूल है. भारतीयों को जोरदार ढंग से आवाज उठानी चाहिए.’’
मालवीय ने शुक्रवार को कहा था कि वह ‘द वायर’ की खबरों (जिन्हें अब वापस ले लिया गया है) को लेकर पोर्टल के खिलाफ दीवानी और फौजदारी मामले चलाएंगे. पोर्टल ने अपनी खबरों में कथित तौर पर कहा था कि भाजपा नेता को मेटा प्लेटफार्म पर विशेष सुविधा हासिल है और वह भाजपा के हित के खिलाफ समझे जाने वाले किसी भी पोस्ट को हटवा सकते हैं.
मालवीय ने अपनी शिकायत दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (अपराध) को दी थी. भाजपा नेता ने अपनी तहरीर में ‘द वायर’, उसके संस्थापक संपादकों सिद्धार्थ वरदराजन, सिद्धार्थ भाटिया और डिप्टी एडिटर एम. के. वेणु और एक्जीक्यूटिव न्यूज प्रोड्यूसर जाह्नवी सेन, फाउंडेशन फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म और अन्य अज्ञात लोगों का नाम दिया है.
समाचार पोर्टल ‘द वायर’ ने भाजपा के सूचना और प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग प्रमुख अमित मालवीय से जुड़ी खबर के सिलसिले में अपने पूर्व सलाहकार देवेश कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)