New Delhi: रिपोर्ट में दावा,'BHARAT की 61 प्रतिशत महिलाएं घर को इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखती है

नई दिल्ली:भारतीय महिलाओं की निवेश में सोच को लेकर एक नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. करीब 61 फीसदी भारतीय महिलाएं आवास को पसंदीदा निवेश परिसंपत्ति क्लास के रूप में देखती हैं, 16 प्रतिशत शेयर बाजार को पसंद करती हैं और 14 प्रतिशत गोल्ड पसंद करती हैं.

New Delhi: रिपोर्ट में दावा,'BHARAT की 61 प्रतिशत महिलाएं घर को इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखती है
Credit- ( Pixabay )

नई दिल्ली:भारतीय महिलाओं की निवेश में सोच को लेकर एक नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. करीब 61 फीसदी भारतीय महिलाएं आवास को पसंदीदा निवेश परिसंपत्ति क्लास के रूप में देखती हैं, 16 प्रतिशत शेयर बाजार को पसंद करती हैं और 14 प्रतिशत गोल्ड पसंद करती हैं.

रियल एस्टेट सर्विस कंपनी एनारॉक के अनुसार, करीब 78 प्रतिशत महिलाएं रहने के इरादे से घर खरीदती हैं और 22 प्रतिशत निवेश के लिए घर खरीदती हैं.

एनारॉक ग्रुप के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार ने कहा, ''आज महिलाएं घर खरीदने की प्रक्रिया में केवल प्रभावशाली नहीं हैं, बल्कि स्वतंत्र फैसला लेने वाली भी हैं. महिलाएं खुद ही उपयोग और निवेश के लिए घर खरीद रही हैं.'' यह भी पढ़े :CRISIL REPORT: INDIA में नॉन वेज की तुलना में वेज खाना हो गया है महंगा

सर्वे में 5 हजार 510 महिलाओं को शामिल किया गया, जिसमें 50 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की थी. रिपोर्ट के अनुसार, रहने के लिए 57 प्रतिशत महिलाओं ने 3बीएचके और 29 प्रतिशत ने 2बीएचके फ्लैट को पसंद किया.

रिपोर्ट के अनुसार, करीब नौ प्रतिशत महिलाएं 4बीएचके या उससे बड़े घर की तलाश में थीं. 36 प्रतिशत महिलाओं ने 45 से 90 लाख रुपये की कीमत का घर खरीदना पसंद किया, जबिक 28 प्रतिशत महिलाएं 90 लाख से लेकर 1.5 करोड़ रुपये के बीच की कीमत वाले घर पसंद करती हैं.

इसके अलावा, 23 प्रतिशत महिलाएं 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले घर खरीदना पसंद करती हैं. केवल 20 प्रतिशत 45 लाख रुपये से कम कीमत वाले घर खरीदना पसंद करती हैं.

संतोष कुमार ने आगे कहा कि सर्वे में शामिल सभी घर चाहने वालों में से 24 प्रतिशत नई लॉन्च की गई संपत्तियों को पसंद करते हैं. केवल 15 प्रतिशत महिलाएं नई लॉन्च की गई परियोजनाओं में घर पसंद करती हैं."

 

 


संबंधित खबरें

Bangladesh Beat Sri Lanka, 2nd T20I Match 2025 Scorecard: दांबुला टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 83 रनों से दी पटखनी, सीरीज में किया 1-1 की बराबरी; यहां देखें SL बनाम BAN मैच का स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? जमैका टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दूसरे दिन ये टीम बनी फेवरेट

India vs England, 3rd Test Match 2025 Day 3rd Inning Scorecard: लॉर्ड्स में भारतीय गेंदबाजों ने मचाया तांडव, इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमटी, टीम इंडिया को मिला 193 रन का लक्ष्य; यहां देखें स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd T20I Match 2025 1st Inning Scorecard: दांबुला टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने रखा 178 रनों का टारगेट, लिटन दास ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\