वांगनी रेलवे ट्रैक पर बच्चे की जान बचाने वाले जांबाज़ स्विचमैन Mayur Shelkhe को रेलवे ने किया सम्मानित, देखें क्या कहा उन्होंने

महाराष्ट्र के स्विचमैन मयूर शेल्खे (Mayur Shelkhe) को मध्य रेलवे कार्यालय में वांगनी रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया. मयूर शेल्खे ने 17 अप्रैल को वांगनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 पर चलते समय एक बच्चा अपना संतुलन खो बैठने के कारण नीचे रेलवे पटरियों पर गिर गया था.

वांगनी रेलवे ट्रैक पर बच्चे की जान बचाने वाले जांबाज़ स्विचमैन Mayur Shelkhe को रेलवे ने किया सम्मानित, देखें क्या कहा उन्होंने
जांबाज़ स्विचमैन Mayur Shelkhe को रेलवे ने किया सम्मानित (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र के स्विचमैन मयूर शेल्खे (Mayur Shelkhe) को मध्य रेलवे कार्यालय में वांगनी रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया. मयूर शेल्खे ने 17 अप्रैल को वांगनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 पर चलते समय एक बच्चा अपना संतुलन खो बैठने के कारण नीचे रेलवे पटरियों पर गिर गया था. इस दौरान दूसरी ओर से ट्रेन आ रही थी, जांबाज कर्मचारी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बच्चे को ऐन मौके पर बचा लिया. अगर एक सेकंड की भी देरी होती तो बच्चा ट्रेन के नीचे आ जाता. यह घटना तब हुई जब मयूर ड्यूटी पर थे. उन्होंने जैसे ही पटरी पर बच्चे को देखा, हाथ में लिया हुआ फ्लैग फेंक दिया और बच्चे को बचाने के लिए कूद गए. यह भी पढ़ें: Video: जांबाज स्विचमैन Mayur Shelkhe को सलाम, पटरी पर गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया

स्विचमैन मयूर शेल्खे को रेलवे अधिकारियों के बीच सम्मानित किया गया. उनके लिए सभी ने जोरदार तालियां बजाईं और इस काम के लिए उनकी बड़ाई की. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मीडिया की भीड़ लगी हुई है. लोग मोबाइल और कैमरे से उनका वीडियो बनाने में लगे हुए हैं.

देखें वीडियो:

इस दौरान मयूर शेल्खे ने मीडिया को बताया कि जो महिला महिला बच्चे के साथ थी, वो नेत्रहीन थी. वह कुछ नहीं कर सकी. मैं बच्चे की ओर भागा लेकिन यह भी सोचा कि मैं भी खतरे में पड़ सकता हूं. फिर भी, मैंने सोचा कि मुझे उसे बचा लेना चाहिए. महिला बहुत भावुक थी और उसने मुझे बहुत धन्यवाद दिया. रेलमंत्री पीयूष गोयल जी ने भी मुझे फोन किया.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में गुजरात जाइंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 16 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Delhi Beat Mumbai, WPL 2025 2nd T20 Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से रौंदा, शैफाली वर्मा और निकी प्रसाद ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें MI W बनाम DC W मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai Shocker: शादी के बाद पत्नी की ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हुआ शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार; मुंबई के मलाड की घटना

MI W vs DC W, WPL 2025 2nd T20 Match Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 165 रनों का टारगेट, नेट साइवर-ब्रंट ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\