Uttar Pradesh के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दावा, बीजेपी अबकी बार 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में बीते चार वर्ष से विकास कार्य कर रही है. इसी कार्य की बदौलत ही हम 2022 में तीन सौ से अधिक सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री के साथ बैठक काफी अच्छी हुई है. हम लोग 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग भी गए हैं.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Photo Credits-PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि 2022 में बीजेपी (BJP) 300 से अधिक सीटें जीतेगी. केशव ने कहा कि वर्ष 2022 में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव जीतेगी. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष (BL Santosh) से मुलाकात के बाद मीडिया को यह बयान दिया. UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख रूपये देने का ऐलान

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में बीते चार वर्ष से विकास कार्य कर रही है. इसी कार्य की बदौलत ही हम 2022 में तीन सौ से अधिक सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री के साथ बैठक काफी अच्छी हुई है. हम लोग 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग भी गए हैं. अब तो लक्ष्य है कि अबकी बार 300 पार. केशव ने कहा कि वर्ष 2022 में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव जीतेगी.

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के साथ ही जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से उबारने की प्रक्रिया को लेकर समीक्षा बैठक शुरू कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष दो दिन के लखनऊ के दौरे पर हैं. उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहे.

लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में बीएल संतोष का प्रयास सत्ता तथा संगठन के बीच कड़ी को और मजबूती देने का है. इसी क्रम में वह योगी आदित्यनाथ सरकार के सभी मंत्रिमंडल सहयोगियों से अलग-अगल भेंट भी कर रहे हैं. सोमवार से चालू उनकी प्रक्रिया मंगलवार को भी जारी है. मंगलवार को उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही डॉ दिनेश शर्मा से भी भेंट की. बैठक से बाहर आने के बाद स्वामी मौर्य और दिनेश शर्मा ने तो मीडिया को गोल-गोल घुमा दिया, लेकिन उपमुख्यमंत्री मौर्य ने मुखरता से कुछ बातें रखीं.

बीजेपी कार्यालय से संगठन की बैठक से बाहर निकलते हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह बैठक 2022 में बहुमत के पाने के लिए है. हमको भरोसा है कि हम 2022 में प्रचंड बहुमत प्राप्त करेंगे. केशव प्रसाद मौर्य के अलावा स्वामी मौर्य, सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी बीएल संतोष के साथ कमरे में भेंट की.

पार्टी सूत्रों के अनुसार बीएल संतोष मंत्रियों से स्पष्ट पूछ रहे हैं यदि आज की डेट में चुनाव हो तो क्या परिणाम होंगे. जनता के बीच संगठन और सरकार को लेकर क्या धारणा है. विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत के लिए क्या किया जाना चाहिए. सरकार और संगठन के स्तर पर कहां खामियां हैं जिन्हें दूर किया जाना चाहिए.

Share Now

\