थोड़ी देर में होगी विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी, स्वागत के लिए जुटी भीड़, अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट कैंसिल

भारत के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से वतन लौट रहें हैं. पूरे देश में उनकी वापसी की खुशी साफ झलक रही है. विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. विंग कमांडर की वापसी के चलते शुक्रवार को अटारी बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट को कैंसिल किया है.

बाघा बोर्डर (Photo Credit-PTI)

भारत के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन (IAF Pilot Abhinandan) पाकिस्तान से वतन लौट रहें हैं. पूरे देश में उनकी वापसी की खुशी साफ झलक रही है. विंग कमांडर के भव्य स्वागत के लिए सुबह से ही अटारी बॉर्डर पर लोग मौजूद हैं. इस दौरान हाथ में तिरंगा लिए और नारे लगाते हुए लोग अभिनंदन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. विंग कमांडर की वापसी के चलते शुक्रवार को अटारी बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट (Beating the Retreat) को कैंसिल किया है. बता दें कि पाकिस्तान ने जोर देते हुए कहा था कि वह बीटिंग रिट्रीट के दौरान ही अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंपना चाहता है.

खबरों के मुताबिक पाकिस्तान अटारी बॉर्डर पर अभिनंदन को सौंपना चाहता था लेकिन भारत ने इससे साफ इनकार कर दिया. भारत ने बिना शर्त अभिनंदन की रिहाई की मांग की थी. बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शांति पहल का राग अलाप कर अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा की थी. यह भी पढ़ें- OIC को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता था पाकिस्तान, वहीं से हो गया है अलग-थलग

विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बीच सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है. भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. सुरक्षाबलों को तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. अभिनंदन की रिहाई के बाद भी सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी. तीनों सेनाओं के प्रमुख हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Share Now

\