ठाणे: मुंबई से सटे ठाणे (Thane) में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गर्डर मशीन गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई. घटना ठाणे के शाहपुर की है. ठाणे के शाहपुर के पास एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से अभी तक 16 लोगों की मौत हो गई. शाहपुर पुलिस ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें मशीन का इस्तेमाल हो रहा था. यह हादसा ठाणे जिले के शाहपुर के पास देर रात एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन के गिरने से हुआ. जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में फायरिंग का मामला, जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित.
घटनास्थल पर NDRF टीम मौजूद
अधिकारियों के अनुसार, ढहे ढांचे के नीचे अभी भी कितने लोग फंसे हो सकते हैं, इसकी सटीक संख्या स्पष्ट नहीं है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने एक बयान में बताया, "अब तक 16 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. ध्वस्त ढांचे के अंदर छह और लोगों के फंसे होने की आशंका है." अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ की दो टीमें तलाश एवं बचाव अभियान में लगी हुई हैं.
राहत बचाव कार्य जारी
#WATCH | Maharashtra: A total of 16 bodies have been recovered so far and three injured reported. Rescue and search operation underway: NDRF pic.twitter.com/nliOMW9pv6
— ANI (@ANI) August 1, 2023
अधिकारियों ने बताया कि देर रात समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माण में मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. प्रारंभिक रिपोर्टों में 14 श्रमिकों की मौत की पुष्टि की गई थी संख्या बढ़कर अब 16 हो चुकी है. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है.
प्रत्यक्षदर्शियों में से एक ने कहा, 'जब ढांचा ढहा तो हम दूसरी तरफ काम कर रहे थे.' जिस समय यह घटना घटी उस समय लगभग 30 लोग वहां काम कर रहे थे. उनमें से कई लोग ढांचे के नीचे फंस गए थे और उनके पैर, हाथ और सिर पर चोटें आई थीं.'