Fire Breaks out at Thane Medical Shop: ठाणे के दीया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की मेडिकल शॉप में लगी आग, कोरोना के चार मरीजों को वहां से किया गया शिफ्ट
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अस्पताल में कोविड-19 के चार मरीज का इलाज चल रहा था. आग लगने के बाद कोरोना के इन चोरों मरीजों को ठाणे महानगर पालिका में शिफ्ट किया जा रहा है. आग लगने के बारे में जो बताया जा रहा है. उसके अनुसार आग करीब 11 बजे लगी है.
मुंबई से सटे ठाणे (Thane) के दीया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Diya Multispeciality Hospital) के मेडिकल शॉप में आग लग गई है. आग लगने के तुरंत बाद इसकी सूचना अस्पताल की तरफ से दमकल विभाग की दी गई. सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की एक गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया. अस्पताल के बारे में बताया जा रहा है कि अस्पताल में चार कोरोना के मरीज थे. उन्हें आग लगने के बाद दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अस्पताल में कोविड-19 के चार मरीज का इलाज चल रहा था. आग लगने के बाद कोरोना के इन चोरों मरीजों को ठाणे महानगरपालिका के अस्पताल (Thane Municipal Corporation) में शिफ्ट किया जा रहा है. आग लगने के बारे में जो बताया जा रहा है. उसके अनुसार आग करीब 11 बजे लगी है. यह भी पढ़े: दिल्ली एम्स आग: अस्पताल में सभी सेवाएं बहाल, वार्ड में वापस भेजे गए मरीज
वहीं आग कैसे लगी फिलहाल वजहों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि आग लगने के बाद यदि सही समय पर दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर आग काबू नहीं पाती तो आग मेडिकल से बढ़ते हुए अस्पताल में भी लग सकती थी. जो पूरे अस्पताल में भी फ़ैल सकती थी.