ठाणे में मिली मुर्गे के पंख की बोरी और पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया हत्यारा- सनसनीखेज खुलासा
आरोपी ने पुलिस के सामने कबूला कि महिला ने कुछ समय पहले उससे ढाई लाख रूपये लिये थे लेकिन वह पैसा नहीं लौटा रही थी जिसके बाद उसने एक मित्र की मदद से कथित रूप से गला घोटकर उसे मार डाला. उसके बाद लाश को आग लगा दी.
ठाणे: आरोपी कितना भी चालाक क्यों न हो लेकिन कानून के हाथों बचपना उसका मुश्किल होता है. क्योंकि एक सुराग भी आरोपी की करतूत को उजागर करने के काफी हैं. एक ऐसा बेहद हैरान कर देने वाला मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले से सामने आया है. जहां अपराधी ने हत्या कर लाश को ठिकाने तो लगा दिया. लेकिन मुर्गे की पंख ने उसकी पोल खोल दी और पश्चिम बंगाल से पकड़ लिया गया. जिसके बाद उसने कबूला की कैसे और क्यों उसने हत्या की थी.
दरअसल 23 जून को कल्याण में एक पुलिया के नीचे करीब 25 वर्षीय एक महिला की आंशिक रूप से जली हुई लाश मिली थी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में जले हुए शव के समीप मुर्गे के पंख से भरी एक बोरी मिला था. वहां शव पर एक ताबीज बंधा था जिस पर बंगाली में कुछ लिखा था. इसके बाद पुलिस उस क्षेत्र में चिकन के दुकानदार और बंगाली बोलने वालों की तलाश में जुट गई. जिसके बाद पुलिस को पता चला कि खडावली से एक महिला आलम शेख नामक उस दुकानदार (33) के पास आती थी.
यह भी पढ़ें:- मुंबई: जिस जहरीले Rattle Viper ने मां-बेटी को डसा, उसी सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गईं दोनों, फिर जो हुआ...
जांच के दौरान यह भी पता चला कि आलम शेख अचानक बंगाल चला गया. तब ठाणे पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल गयी जिसे बीरभूम जिले के सैदपुर गांव में आरोपी का पता चला. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वेंकट अंडाले ने बताया कि पूछताछ के दौरान शेख ने कथित रूप से मोनी नाम की महिला की हत्या की बात कबूल कर ली और कहा कि पिछले कुछ महीने से उस महिला के साथ उसके संबंध थे.
आरोपी ने पुलिस के सामने कबूला कि महिला ने कुछ समय पहले उससे ढाई लाख रूपये लिये थे लेकिन वह पैसा नहीं लौटा रही थी जिसके बाद उसने एक मित्र की मदद से कथित रूप से गला घोटकर उसे मार डाला. उसके बाद लाश को आग लगा दी.