शिलांग: मेघालय में 13 दिसंबर से फंसे खनिकों की तलाशी के लिए 370 फुट गहरी खान से शुक्रवार को 17 घंटे से अधिक समय तक 15 लाख लीटर से अधिक पानी निकाला गया लेकिन अब भी पानी के स्तर में कोई बड़ी कमी नहीं आई है ताकि बचाव कार्य चलाया जा सके. इससे पहले मुख्य शॉफ्ट से बृहस्पतविवार को 28 लाख लीटर पानी निकाला गया था लेकिन जलस्तर में कोई उल्लेखनीय गिरावट नहीं आई.
अभियान के प्रवक्ता आर सुसंगी ने बताया कि किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड पंप को पानी निकालने में लगाया गया है. 17.5 घंटे में 15.75 लाख लीटर पानी निकाला गया. सुसंगी के अनुसार कोल इंडिया लिमिटेड के पंप ने 15 घंटे में समीप की एक वीरान खान से 11.3 लाख लीटर पानी निकाला.
Rescuers are burning the midnight oil by continuously pumping out water from an illegal flooded coal mine in Ksan near Lytein River in East Jaintia Hills in Meghalaya, where 15 miners are trapped for nearly a month now
Read @ANI Story | https://t.co/uGqaWSQ5FG pic.twitter.com/aJu0n63Rgy
— ANI Digital (@ani_digital) January 8, 2019
बचावकर्मियों को संदेह है कि वीरान खान उस खान से जुड़ा है जहां खनिक फंसे हुए हैं.उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना के बचावकर्मियों ने समीप के एक अन्य वीरान शॉफ्ट का सर्वेक्षण किया और जरुरी कार्रवाई की.