मेघालय: कोयला खदान से 15 लाख लीटर से अधिक निकाला गया पानी, जलस्तर में कोई कमी नहीं
मेघालय कोयला खदान (Photo Credit- Twitter)

शिलांग: मेघालय में 13 दिसंबर से फंसे खनिकों की तलाशी के लिए 370 फुट गहरी खान से शुक्रवार को 17 घंटे से अधिक समय तक 15 लाख लीटर से अधिक पानी निकाला गया लेकिन अब भी पानी के स्तर में कोई बड़ी कमी नहीं आई है ताकि बचाव कार्य चलाया जा सके. इससे पहले मुख्य शॉफ्ट से बृहस्पतविवार को 28 लाख लीटर पानी निकाला गया था लेकिन जलस्तर में कोई उल्लेखनीय गिरावट नहीं आई.

अभियान के प्रवक्ता आर सुसंगी ने बताया कि किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड पंप को पानी निकालने में लगाया गया है. 17.5 घंटे में 15.75 लाख लीटर पानी निकाला गया. सुसंगी के अनुसार कोल इंडिया लिमिटेड के पंप ने 15 घंटे में समीप की एक वीरान खान से 11.3 लाख लीटर पानी निकाला.

यह भी पढ़ें:मेघालय: इंडियन नेवी के गोताखोर भी हुए संयुक्त अभियान में शामिल, 15 सदस्यीय टीम डाइविंग उपकरण लेकर पहुंची

बचावकर्मियों को संदेह है कि वीरान खान उस खान से जुड़ा है जहां खनिक फंसे हुए हैं.उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना के बचावकर्मियों ने समीप के एक अन्य वीरान शॉफ्ट का सर्वेक्षण किया और जरुरी कार्रवाई की.