नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर से आतंकवादियों के निशाने पर है. इंटेलिजेंस एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के निशाने पर है. दिल्ली में 12 आतंकियों के घुसने की खबर पर है. इनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लाला किला है. खबरों की माने तो दोनों गुटों के आतंकी एक साथ मिलकर हमला करने के फिराक में हैं.
वहीं इस बात की जानकारी मिलने पर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. खबरों की माने इसमें कुछ स्लीपर सेल के आतंकी भी शामिल हैं. बता दें कि अलगे महीने 15 अगस्त है. ऐसे में आतंकी पीएम मोदी और लाल किला दोनों पर हमला कर सकते हैं. जिसके मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा को और भी चाकचौबंद कर दिया गया. दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल किसी खास ऑपरेशन पर काम कर रही है.
बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी आतंकियों ने राजधानी दिल्ली को अपना टार्गेट बनाने की कोशिश कर चुके हैं. गौरतलब हो कि कुछ महीने पहले ही पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने एक एडवायजरी जारी किया था. जिसमें इस बात का जिक्र था कि पीएम मोदी को आतंकी निशाना बना सकते हैं. जिसके कारण उनकी सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है.