श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के त्राल में आज आतंकवादियों ने नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व नेता मोहम्मद अशरफ भट के घर पर ग्रेनेड से हमला किया है. जानकारी के मुताबिक यह ग्रेनेड भट के निवास के बाहर फटा इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
पूर्व विधायक मोहम्मद अशरफ भट ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलवामा स्थित उनके घर पर कुछ आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए. इस हमलें में कोई भी घायल नहीं हुआ है. हमले को लेकर अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
#JammuAndKashmir: Terrorists lob a grenade at the residence of former National Conference leader Mohammad Ashraf Bhat in Pulwama's Tral. No injuries/casualties reported. More details awaited. pic.twitter.com/exffQ3lEUg
— ANI (@ANI) July 6, 2018
इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए स्थानीय पुलिसकर्मी का शव शुक्रवार को बरामद किया गया. जावेद डार को शोपियां जिले के वेहिल गांव में उनके घर से गुरुवार शाम को अगवा कर लिया गया था.
पुलिस ने बताया कि डार का शव कुलगाम के परिवान गांव से बरामद हुआ है। इस बीच पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने मुहम्मद अशरफ नाम के मौलवी पर गोलीबारी की. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.