अमेरिकी रेस्तरां में 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

अमेरिका के मिसौरी में रेस्तरां में हुई संदिग्ध लूटपाट की घटना के दौरान गोलीबारी में तेलंगाना के 25 साल के एक छात्र की मौत हो गई. स्थानीय अखबार 'द कन्सास सिटी स्टार' के मुताबिक, मिसौरी यूनिवर्सिटी का छात्र शरत कोप्पू को शुक्रवार को जेस फिश एंड चिकन मार्किट में शाम लगभग सात बजे गोली मारी गई.

अमेरिकी रेस्तरां में 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या
शरत कोप्पू (Photo Credits: Facebook)

कन्सास सिटी: अमेरिका के मिसौरी में रेस्तरां में हुई संदिग्ध लूटपाट की घटना के दौरान गोलीबारी में तेलंगाना के 25 साल के एक छात्र की मौत हो गई. स्थानीय अखबार 'द कन्सास सिटी स्टार' के मुताबिक, मिसौरी यूनिवर्सिटी का छात्र शरत कोप्पू को शुक्रवार को जेस फिश एंड चिकन मार्किट में शाम लगभग सात बजे गोली मारी गई. वह इस रेस्तरां में पार्ट टाइम काम करता था.

पुलिस ने रेस्तरां के भीतर गोलीबारी से कुछ मिनट पहले संदिग्ध का एक वीडियो भी जारी किया है और लोगों से संदिग्ध को पहचानने को कहा है.

कोप्पू सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और वह मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने जनवरी में ही अमेरिका आया था.

पीड़ित शरत के चचेरे भाई रघु चौडावरम ने शव को अमेरिका से भारत लाने के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए गोफंडमी अकाउंट शुरू किया और इसके जरिए तीन घंटे में 25,000 डॉलर जुटाए.

रघु ने गोफंडमी अकाउंट में लिखा, "उसके (शरत) हर किसी की तरह ही सपने थे वह अमेरिका में कुछ बड़ा करना चाहता था. उसका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का था और वह हमेशा लोगों को हंसाता था और हर किसी की मदद के लिए तैयार रहता था."

रेस्तरां में मौजूद एक कर्मचारी ने कैन्ससा सिटी स्टार को बताया कि संदिग्ध ने भूरे रंग की शर्ट पहन रखी थी, जिस पर सफेद रंग की पट्टियां थीं. उसने पैसे मांगे और गोली चला दी.

कर्मचारी ने बताया, "इस दौरान लोग खुद को बचाने के लिए यहां-वहां भागे. कोप्पू भी भागा तो संदिग्ध ने उसकी पीठ पर गोली मार दी."

कोप्पू ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया.

यूएमकेसी ने शनिवार को जारी बयान में कहा, "हम इस दुख की घड़ी में शरत, उसके परिवार और दोस्तों के प्रति सहानुभूति जताते हैं."


संबंधित खबरें

BREAKING: पाकिस्तानी सैनिकों ने BSF जवान को हिरासत में लिया, गलती से पार किया जीरो लाइन

PM Modi on Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश, भारत हर आतंकवादी की पहचान करने के बाद देगा सजा

पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बड़ा होने वाला है? लाल फाइल के साथ अमित शाह और एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

Pahalgam Terror Attack: भारत ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा किया निलंबित

\