Telangana Shocker: एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने पत्नी की आत्महत्या के कुछ ही घंटों बाद खुद को मारी गोली, हुई मौत

श्रीनिवास (55) ने अपने घर पर सर्विस रिवॉल्वर से उस समय खुद को गोली मार ली जब पुलिस के कुछ अधिकारी उसकी पत्नी स्वरूपा (50) की आत्महत्या के बाद उसे सांत्वना देने आए थे.

आत्महत्या (Photo: ANI)

हैदराबाद, 6 अप्रैल: तेलंगाना के जनगांव शहर में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने गुरुवार को पत्नी की आत्महत्या के कुछ ही घंटों बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी. श्रीनिवास (55) ने अपने घर पर सर्विस रिवॉल्वर से उस समय खुद को गोली मार ली जब पुलिस के कुछ अधिकारी उसकी पत्नी स्वरूपा (50) की आत्महत्या के बाद उसे सांत्वना देने आए थे. यह भी पढ़ें: UP: करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, चार बच्चे झुलसे

पुलिस ने बताया कि स्वरूपा ने गुरुवार सुबह दुपट्टे का फंदा बनाकर बाथरूम में फांसी लगा ली थी. जब श्रीनिवास सोकर उठा और बाथरूम गया तो वहां उसे फंदे से झूलता पाया. घटना की सूचना पाकर परिवार के सदस्य और मित्र उनके घर पहुंचे.

सहायक पुलिस आयुक्त देवेंद्र रेड्डी, सर्किल इंस्पेक्टर नागाबाबू और अन्य अधिकारी भी एसआई के घर पहुंचे. सभी उसके साथ बेडरूम में बैठे हुए थे. इसी बीच श्रीनिवास उठकर वॉशरूम गया. चंद मिनट बाद अधिकारियों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी. वे भागकर वॉशरूम की तरफ गए जहां एसआई मृत पड़ा था. दंपती की आत्महत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

Share Now

\