Telangana Flood: दिल्ली, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु ने बढ़ाया मदद का हाथ, तेलंगाना सरकार को राहत कार्यों के लिए देंगे इतने करोड़ रुपये
तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ से 70 की मौत (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: तेलंगाना (Telangana) में भारी बारिश और बाढ़ से कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजे देने की घोषणा की है. इस बीच कई राज्य संकट में फंसे तेलंगाना की मदद के लिए आगे आये है. अब तक दिल्ली (Delhi), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने तेलंगाना सरकार को करोड़ों की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. जबकि शहरों में बाढ़ प्रभावित घरों को 10 हजार रुपये की तत्काल राहत दी जाएगी. इसके अलावा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकान के लिए एक लाख रुपये की सहायता और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी. हैदराबाद में बारिश का नया दौर, कर्नाटक में बाढ़ की स्थिति गंभीर

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) को पत्र लिखकर मदद की बात कही है. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. जिसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल की सीएम से फोन पर बात कर वित्तीय सहायता के लिए धन्यवाद कहा है.

वहीँ, दिल्ली सरकार ने तेलंगाना में आई बाढ़ के बाद राहत कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी लोग तेलंगाना के बाढ़ पीड़ितों साथ खड़े हैं.

इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने तेलंगाना को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. जिसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने तमिलनाडु के अपने समकक्ष का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने उद्योगपतियों, कारोबारियों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की अपील की है.

तेलंगाना के कुछ हिस्से भारी वर्षा के कारण अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. राज्य में बीते मंगलवार से हुए भारी बारिश की वजह से हैदराबाद और अन्य जगहों पर भारी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तत्काल 1350 करोड़ रुपये की सहायता की भी मांग की. केसीआर ने 600 करेाड़ रुपये किसानों के लिए और ग्रेटर हैदराबादा व अन्य इलाकों में हुए क्षति की भरपाई के लिए 750 करोड़ रुपये देने की केंद्र से अपील की है.

जन जीवन जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए राव ने अधिकारियों से सभी प्रभावित सड़कें एवं अन्य बुनियादी ढांचे की युद्ध स्तर पर मरम्मत करने और उन्हें बहाल करने के निर्देश दिए है. इसके लिए उन्होंने नगरपालिका प्रशासन विभाग को तत्काल 550 करोड़ रुपये जारी किये. तेलंगाना सरकार द्वारा लगाए गए प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक बारिश और बाढ़ के कारण 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.