Agnipath Scheme को लेकर तेजस्वी यादव ने दागे 20 सवाल, केंद्र से पूछा- क्या ये मनरेगा जैसा रोजगार?

तेजस्वी यादव ने कहा कि, सरकार बिना विचार-विमर्श के ऐसी योजना लेकर आती है. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Photo Credit : Twitter)

Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर देशभर में राजनीति गर्म हो गई है. इसे लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार से कई सवाल पूछे. तेजस्वी ने कहा कि सरकार जनता की नहीं सुनती. मोदी सरकार को यवाओं की शंका को दूर करना चाहिए.

अग्निपथ योजना को लेकर तेजस्वी यादव के सवाल 

अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में बवाल जारी है. सबसे ज्यादा असर बिहार में देखा जा रहा है, जहां सैकड़ों छात्र केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. इस पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा "ये योजना सेना के अधिकारियों के लिए क्यों नहीं है?

उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने मनरेगा की तरह रोजगार देने की योजना बनाई है? तेजस्वी ने पूछा कि क्या ये आरएसएस का छिपा हुआ एजेंडा है." तेजस्वी यादव ने  कहा कि, सरकार बिना विचार-विमर्श के ऐसी योजना लेकर आती है. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए.

Share Now

\