राबड़ी देवी के आवास पर तेजप्रताप ने लगाया पोस्टर, लिखा- नो एंट्री नीतीश चाचा
तेज प्रताप के इस पोस्टर हमला के बाद एक बार फिर से नीतीश बनाम लालू खेमा आमने सामने आ गया है
पटना. बिहार में सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच रहा है. एक तरफ जहां बीजेपी और नीतीश के बीच सभी सीटों के लिए खटपट चल रही है तो वहीं दूजी तरफ आरजेडी के नेता तेज प्रताप और तेजस्वी यादव लगातार नीतीश पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से तेज प्रताप सुर्खियों में हैं. तेज प्रताप ने अपनी मां राबड़ी देवी के बंगले पर एक पोस्टर लगाया है. जिसमें लिखा हुआ है कि 'नो एंट्री नीतीश चाचा'. तेज प्रताप के इस पोस्टर हमला के बाद एक बार फिर से नीतीश बनाम लालू खेमा आमने-सामने आ गया है.
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, दोस्तों आज फिर चाचा ने बीजेपी के साथ मिलकर हमें तोड़ने का कोशिश किया. आज शाम मेरे फेसबुक ID को हैक कर लिया लिया गया और एक पोस्ट करके हमें हमारे परिवार से तोड़ने का प्रयास किया गया. सुन लो जनादेश के डकैतों मेरा परिवार मेरी जान है,मेरा भाई मेरा बाजु है,कलेजा का टुकड़ा है मेरा भाई. अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की बात करते हुए उन्होंने जमकर बीजेपी और संघ पर निशाना साधा.
गौरतलब हो कि तेजप्रताप यादव के एक फेसबुक पोस्ट के बाद बिहार की सियासत गरम हो गई. इस पोस्ट को लेकर आरजेडी के विरोधी लालू प्रसाद और उनके दोनों बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वैसे, तेजप्रताप ने अब वह पोस्ट हटा दिया है और फेसबुक अकाउंट हैक होने की बात कर रहे हैं.
बता दें कि बिहार में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिना नाम लिए मंगलवार को ट्वीट कर पूछा, का भतीजा! सब ठीक है न? बेनामी संपत्ति हाथ लगी, न 'हैंडलिंग व स्टोरेज एजेंट' बनाया गया, तकलीफ तो होगी! ना मां बात मान रही और ना ही पिता. जिसके बाद सियासी घमासान जारी है.