शहीद औरंगजेब को लोगों ने दी नम आंखो से आखिरी विदाई, पिता बोले-छोटा बेटा भी होगा सेना में शमिल
शहीद औरंगजेब 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान थे, औरंगजेब उसी टीम में शामिल थे जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था. औरंगजेब ईद की छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे उसी समय आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया था
श्रीनगर. राष्ट्रीय राइफल्स के शहीद जवान शहीद औरंगजेब के शव को नम आंखो से शनिवार को सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया. औरंगजेब पार्थिव को हेलिकॉप्टर से गांव लाया गया. उनके जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं आतंकियों ने रमजान के महीने में जो घात लगाकर औरंगजेब की हत्या की उसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा भी था. वहीं शहीद औरंगजेब के गांव में ईद के दिन मातम और सन्नाटा पसरा हुआ था. बुजुर्ग हो या नौजान सभी की आंखो में आंसू भरा हुआ था.
खबरों के मुतबिक शहीद औरंगजेब के गांव में कोई ईद भी नहीं मना रहा है. वहीं बेटे की शाहदत के बाद औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने कहा कि सैनिक मरता है या मारता है. हम अभी कुर्बान हो जाएंगे. अपने बेटे औरंगजेब को खोने के बाद हनीफ ने कहा मेरा एक बेटा सेना में है और छोटे बेटे को सेना में भर्ती करूंगा. बता दें कि मोहम्मद हनीफ ने पहले ही सरकार को अल्टीमेटम दे चुके हैं अगर 72 घंटो में औरंगजेब की हत्या का बदला नहीं लिया गया तो वे खुद बदला लेंगे.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने गुरुवार को सेना के जवान औरंगजेब का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी. शहीद औरंगजेब 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान थे, औरंगजेब उसी टीम में शामिल थे जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था. औरंगजेब ईद की छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे उसी समय आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया था.