मोबाइल सेक्टर के बाद अब यहां छिड़ी जंग: Tata Sky ने नेटवर्क-18 के चैनल्स को दिखाने से किया इंकार, देखें पूरी लिस्ट
दिग्गज कंपनियों के बीच डाटा-वार के बाद अब डीटीएच सेक्टर में जंग की स्थिति पैदा हो गई है. दरअसल जियो गीगाफाइबर के जरिए डीटीएच सेक्टर में उतरने के चलते रिलायंस और टाटा स्काई में प्रतिस्पर्धा की शुरुआत हो गई है.
नई दिल्ली: दिग्गज कंपनियों के बीच डाटा-वार के बाद अब डीटीएच सेक्टर में भी जंग की स्थिति पैदा हो गई है. दरअसल जियो गीगाफाइबर के जरिए डीटीएच सेक्टर में उतरने के चलते रिलायंस और टाटा स्काई में प्रतिस्पर्धा की शुरुआत हो गई है. इसलिए टाटा स्काई ने 23 सितंबर से अपने प्लेटफार्म पर नेटवर्क-18 के 100 से अधिक चैनलों का प्रसारण बंद करने का निर्णय लिया है. जिससे टाटा स्काई पर नेटवर्क-18 के 100 से अधिक चैनल नहीं आएंगे.
टाटा स्काई ने इस संबंध में बकायदा कई न्यूज़ पेपर में विज्ञापन भी छपवाया है. वहीं टाटा स्काई के इस कदम के बाद दर्शकों को कई प्रसिद्ध चैनल देखने को नहीं मिलेंगे. इन चैनलों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कलर्स, एमटीवी, एचबीओ, न्यूज 18, सीएनबीसी, सिनेप्लेक्स आदि प्रमुख चैनल शामिल हैं.
9 सितंबर को टाटा स्काई ने विज्ञापन के जरिए सभी बंद होनेवाले चैनलों की लिस्ट जारी कर दी है, जो कि उसके उपभोक्ताओं को नहीं दिखेंगे. टाटा स्काई ने अपने अधिकारिक नोटिस में कहा है कि रिलायंस से उसके अनुबंध की शर्ते तय नहीं हो पा रही हैं, जिसके कारण उसे मजबूरी में नेटवर्क 18 के चैनलों को पूरी तरह से ब्लैकआउट करना पड़ रहा है.
बता दें कि इसी साल 5 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने बहु-चर्चित फाइबर-टु होम ब्रांडबैंड सेवा जियो गीगा फाइबर लांच किया था. कंपनी की फिक्स लाइन ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगा फाइबर का एलान करते हुए अंबानी ने कहा था, "अब हम फाइबर कनेक्टिविटी को देश के 1,100 शहरों में घरों, व्यापारियों, छोटे और मझोले उद्यमों और बड़े उद्यमों तक लेकर जाएंगे."
15 अगस्त से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है. जियो गीगाफाइबर में गीगाफाइबर राउटर के साथ जियो गीगाटीवी सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा. सेट-टॉप बॉक्स की मदद से यूजर दूसरे गीगाटीवी डिवाइस या मोबाइल कनेक्शन पर वीडियो कॉल कर पाएंगे. जियो गीगाफाइबर नेटवर्क से वीआर हेडसेट कनेक्ट कर पाएंगे और 4के रिजॉल्यूशन में 360 डिग्री कंटेंट का मज़ा ले पाएंगे. लोग जियो गीगा फाइबर के लिए माईजियो और जियो डॉट कॉम दोनों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.