VIDEO: कल्याण के पास तपोवन एक्सप्रेस में फोन छीनने की कोशिश, 26 वर्षीय यात्री के पटरी पर गिरने से बायां पैर कटा

घटना की जानकारी मिलते ही कल्याण रेलवे पुलिस (GRP) ने एफआईआर दर्ज कर फरार 16 वर्षीय नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

(Photo Credits Midday)

Tapovan Express Phone Snatching Incident: महाराष्ट्र के कल्याण के पास तपोवन एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक 26 वर्षीय युवक का पैर उस समय कट गया जब एक नाबालिग द्वारा मोबाइल फोन छीनने की कोशिश के दौरान वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. यह दर्दनाक घटना सोमवार सुबह लगभग 7 बजे अंबिवली स्टेशन के पास हुई.

छीना-झपटी में ट्रेन से नीचे गिरा युवक

जानकारी के अनुसार, युवक ट्रेन में सफर कर रहा था, तभी 16 वर्षीय नाबालिग ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. छीना-झपटी के दौरान युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. गिरने के बाद उसका बायां पैर ट्रेन के पहियों के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह भी पढ़े: Mumbai Local Train Fight: मुंबई की लोकल ट्रेन में गुटखा खाना शख्स को पड़ा महंगा, थूकने पर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

पटरी पर गिरने से युवक का पैर कटा

स्नैचर मोबाइल और पैसे छीनकर फरार

चौंकाने वाली बात यह रही कि घायल होने के बावजूद आरोपी ने पीड़ित को डंडों से पीटा और उसका ₹20,000 कीमत का मोबाइल फोन और नकदी छीनकर फरार हो गया.

आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही कल्याण रेलवे पुलिस (GRP) ने एफआईआर दर्ज कर फरार 16 वर्षीय नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Share Now

\