भारतीय सेना ने लिया शहादत का बदला, LOC पर पाकिस्तान के दो सैनिकों को मार गिराया
बता दें कि सोमवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन करते हुए सेना की पोस्ट पर फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसमें सेना का एक जवान पुष्पेन्द्र सिंह शहीद हो गए थे
श्रीनगर. स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बीती रात एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना ने नापाक हरकत करते हुए सीजफायर का उल्लंघन कर भारी फायरिंग की थी. जिसके पलटवार में भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तानी सेना के दो जवानों को मार गिराया. वहीं इस फायरिंग में भारतीय सेना के जवान पुष्पेंद्र शहीद हो गए थे. शहीद पुष्पेंद्र के उपर घात लगाकर स्नाइपर अटैक किया गया था. जिसका बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाक के दो सैनिकों को मार दिया.
बता दें कि सोमवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन करते हुए सेना की पोस्ट पर फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसमें सेना का एक जवान पुष्पेन्द्र सिंह शहीद हो गए थे. पुष्पेन्द्र सिंह जाट बटालियन के थे. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के पीछे आतंकियों को सीमा पार से भारत में घुसाने की कोशिश थी. लेकिन सेना ने उसे नाकाम कर दिया.
गौरतलब हो कि भारत में 600 आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं. जिसके लिए उन्होंने लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे कई लॉन्चिंग पैड पर तैयारी भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और वहां की सेना भारत में घुसपैठ कराने के लिए में आतंकियों की मदद कर रही है. वहीं पाक की BAT टीम भी एक्शन की तैयारी में हैं.