तमिल शख्स ने लगाया आरोप, हिंदी नहीं आने के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी

मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि यह घटना दुखद है लेकिन उन्हें ज्यादा देर तक नहीं रोका गया था

मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट ( फोटो क्रेडिट - Wikimedia Commons )

तमिलनाडु (Tamilnadu) के अब्राहम सैमुएल ने हिंदी न बोल पाने के वजह से मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर अपने साथ बदसलूकी किए जाने का आरोप लगाया है. सैमुएल का कहना है कि उन्हें सिर्फ अंग्रेजी (English) और तमिल (Tamil) आती है, हिंदी (Hindi) नहीं. मुंबई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर (Immigration Officer) ने हिंदी न जानने के कारण मेरे साथ खराब बर्ताव किया. सैमुएल ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी. सैमुएल ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत में किसी को हिंदी न जानने की वजह से नहीं रोका जाना चाहिए. एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर का बर्ताव अपमानजनक था. उम्मीद है यह भारत में ऐसी आखिरी घटना होगी.

सैमुएल ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर ने उनके आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी परेशान करना जारी रखा. अपने ट्वीट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए सैमुएल ने लिखा है कि मेरी फ्लाइट रात के एक बजे थी वरना मैं उस ऑफिसर को सबक सिखाता. ऐसे लोग कैसे अहम पदों पर हैं. यह भी पढ़ें- आधार में नाम और पता बदलवाना हुआ महंगा, जानिए अब कितना शुल्क देना होगा

उधर, मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि यह घटना दुखद है लेकिन उन्हें ज्यादा देर तक नहीं रोका गया था. इसके अलावा सैमुएल की शिकायत पर काउंटर पर तैनात ऑफिसर को हटा दिया गया है,

Share Now

\