चेन्नई: तमिलनाडु के सलेम इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 74 साल के बालासुब्रमणिया कुमार (Balasubramania Kumar) नामक एक बुजुर्ग को परिवार वाले तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए ले गये थे. जहां पर बुजुर्ग को भर्ती करवाने के बाद इलाज चल रहा था. बुजुर्ग की तबियत काफी गंभीर होने के बाद भी परिवार वाले अस्पताल से डिस्चार्ज करवा लिये. जिसके बाद परिवार में बुजुर्ग का भाई ने एक एजेंसी डेडबॉडी रखने वाला फ्रीजर किराये पर लिया. जिस फ्रीजर (Freezer) में उसने अपने भाई को घर पर लाने के बाद बंद करके मरने के लिए छोड़ दिया.
परिवार द्वारा बुजुर्ग को फ्रीजर में बंद रखने के बाद बुजुर्ग राहत भर उसी फ्रीजर में कांपता रहा. इस बीच परिवार वाले उसके मरने का इन्ताजरा करते रहे. लेकिन सुबह होने पर पाया कि बुजुर्ग जिंदा है. इस बात का राज तब चला जब परिवार वाले जहां से डेडबॉडी वाला फ्रीजर लाए थे. वहां के एजेंसी का एक कर्मचारी उस फ्रीजर को लेने आया. फ्रीजर में बुजुर्ग को जिंदा देखा वह जोर- जोर से चिल्लाने लगा. जिसके बाद हंगामा मच गया. यह भी पढ़े: Hyderabad: हैदराबाद में घरेलू विवाद को लेकर बहू ने मां के साथ मिलकर बीच सड़क पर सास को पीटा, घटना CCTV में कैद
वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई है कि परिवार वाले बुजुर्ग को जिंदा रहते ही क्यों मरना चाहते थे. पुलिस इस मामले में परिवार के साथ बुजुर्ग के भाई से पूछताछ कर रही हैं.