चुनाव के समय जनता के पैर पड़ने वाले नेताओं के मिजास जीत के बाद कैसे बदल जाते हैं. उसका अंदाजा इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद लगा सकते हैं. हम ये नहीं कहते हैं कि सभी नेता एक जैसे हैं लेकिन इन जनाब को देखने के बाद में सवाल जरुर उठता है. दरअसल यह वीडियो तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वन मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन (Dindigul Srinivasan) का है. जो एक आदिवासी बच्चे से अपना जूता निकलवाते नजर आए. ऐसा पहली बार नहीं है जब उनका नाम विवादों से जुड़ा हो. इससे पहले साल 2018 में भी डिंडीगुल श्रीनिवासन एक अधिकारी से अपने सैंडल बंधवाने के कारण विवादों में घिर गए थे. बच्चे से जूता निकलवाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
बता दें कि वन मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन मुदुमलाई बाघ नेशन पार्क (Mudumalai National Park) में गए थे. जहां उन्हें हाथियों के लिए बने शिविर का उद्घाटन करना था. अपनी कार से उतरने के बाद जब वे कुछ कदम अधिकारीयों से बात करते हुए आगे बढ़े तो उन्होंने उन्होंने आवाज देकर एक बच्चे को बुलाया और फिर उससे अपने जूते उतरवाए. उसके बाद मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन वहां से मुस्कराते हुए निकल गए. यह भी पढ़ें:- PM मोदी ने संसद में राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- कुछ ट्यूब लाइट ऐसे ही होते हैं.
देखें वीडियो
#WATCH Tamil Nadu minister Dindigul C Srinivasan makes a boy remove his sandals during the Minister's visit to Mudumalai National Park. pic.twitter.com/L4dZr8Q33y
— ANI (@ANI) February 6, 2020
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि लड़के से मंत्री जी ने अपने जूते क्यों निकलवाए. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं कुछ लोग मंत्री जी के इस व्यवहार पर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.
चुनाव के समय जनता के पैर पड़ने वाले नेताओं के मिजास जीत के बाद कैसे बदल जाते हैं. उसका अंदाजा इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद लगा सकते हैं. हम ये नहीं कहते हैं कि सभी नेता एक जैसे हैं लेकिन इन जनाब को देखने के बाद में सवाल जरुर उठता है. दरअसल यह वीडियो तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वन मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन (Dindigul Srinivasan) का है. जो एक आदिवासी बच्चे से अपना जूता निकलवाते नजर आए. ऐसा पहली बार नहीं है जब उनका नाम विवादों से जुड़ा हो. इससे पहले साल 2018 में भी डिंडीगुल श्रीनिवासन एक अधिकारी से अपने सैंडल बंधवाने के कारण विवादों में घिर गए थे. बच्चे से जूता निकलवाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
बता दें कि वन मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन मुदुमलाई बाघ नेशन पार्क (Mudumalai National Park) में गए थे. जहां उन्हें हाथियों के लिए बने शिविर का उद्घाटन करना था. अपनी कार से उतरने के बाद जब वे कुछ कदम अधिकारीयों से बात करते हुए आगे बढ़े तो उन्होंने उन्होंने आवाज देकर एक बच्चे को बुलाया और फिर उससे अपने जूते उतरवाए. उसके बाद मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन वहां से मुस्कराते हुए निकल गए. यह भी पढ़ें:- PM मोदी ने संसद में राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- कुछ ट्यूब लाइट ऐसे ही होते हैं.
देखें वीडियो
#WATCH Tamil Nadu minister Dindigul C Srinivasan makes a boy remove his sandals during the Minister's visit to Mudumalai National Park. pic.twitter.com/L4dZr8Q33y
— ANI (@ANI) February 6, 2020
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि लड़के से मंत्री जी ने अपने जूते क्यों निकलवाए. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं कुछ लोग मंत्री जी के इस व्यवहार पर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.