Tamil Nadu Extends Lockdown: तमिलनाडु में लॉकडाउन कुछ रियायतों के साथ 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की तरफ से मंगलवार को एक बैठक थी. जिस बैठक में सरकार की तरफ से यह निर्माण लिया गया. हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस लॉक डाउन के दौरान जनता को अभी तक जारी कई प्रतिबंधों में राहत दी जाएगी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर दूसरे अन्य राज्य की तरह तमिलनाडु (Tamil Nadu) भी इस महामारी की चपेट में हैं. राज्य में कोरोना के मामले रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसकी वजह से राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं. क्योंकि राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों समेत सभी ऐहतियात बरतने के बाद कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को कुछ रियायतों के साथ  31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया हैं.

तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मंगलवार को एक बैठक थी.  जिस बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में सरकार की तरफ से यह निर्माण लिया गया. पहले हे तरफ राज्य में ट्रेन, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. लेकिन इस लॉकडाउन में कुछ रियायतों के साथ चेन्नै एयरपोर्ट पर अधिकतम 100 घरेलू विमान लैंड करने के बारे में इजाजत दी गई हैं. इसके साथ ही फिल्मों के लिए अधिकतम 100 लोगों के साथ शूटिंग करने की मंजूरी मिली है. निषिद्ध क्षेत्रों में पहले की तरह पाबंदियां जारी रहेंगी. यह भी पढ़े: तमिलनाडु: राजभवन में 84 लोग कोरोना पॉजिटिव, राज्यपाल के संपर्क में नहीं आया कोई संक्रमित व्यक्ति

वहीं इसके पहले राज्य में 30 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा हुई थी. इस लॉकडाउन में कई रियायतें देते हुए मेट्रो ट्रेन, धार्मिक स्थल, आदि को खोलने की इज्जात दी गई थी.

Share Now

\