CDS Chopper Crash: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हार गए जिंदगी की जंग, बचाने के लिए डॉक्टरों ने लगा दी थी जान, PM मोदी ने किया नमन
हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन (Photo Credits: ANI)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) ने आज सुबह बेंगलुरु कमांड हॉस्पिटल (Bengaluru Command Hospital) में दम तोड़ दिया है. वह घटना के बाद से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. यूपी के सपूत देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से कोशिश कर रहे थे. इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत और अन्य की मौत हो गई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- अभी तो पूर्व CDS जनरल बिपिन रावत को कितना कुछ करना बाकी था

शौर्य चक्र से सम्मानित सिंह 8 दिसंबर को हुई दुर्घटना में बच गए थे. शुरुआत में उन्हें वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) में एडमिट करवाया गया था. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते सिंह को बेंगलुरु शिफ्ट किया गया. डॉक्टरों ने बताया था कि सिंह वेंटिलेटर पर थे, हालांकि उनकी हालत स्थिर लेकिन गंभीर थी.

पीएम मोदी ने जताया दुख-

भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं."

सिंह, जिनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, उनको हाल ही में विंग कमांडर के पद से ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया था. जिसके बाद वह डीएसएससी में शामिल हुए थे.

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य अधिकारियों सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में बचने वाले वरुण अकेले अधिकारी हैं. हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हुए थे.