तमिलनाडु: राजभवन में 84 लोग कोरोना पॉजिटिव, राज्यपाल के संपर्क में नहीं आया कोई संक्रमित व्यक्ति
तमिलनाडु राजभवन में गुरुवार को कोरोना के 84 मामले सामने आए हैं. इसमें राजभवन में तैनात सुरक्षाकर्मी और फायरकर्मी समेत अन्य 84 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) राजभवन में गुरुवार को कोरोना (Coronavirus) के 84 मामले सामने आए हैं. इसमें राजभवन में तैनात सुरक्षाकर्मी और फायरकर्मी समेत अन्य 84 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. राजभवन ने एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की. राजभवन ने अपने बयान में कहा, कि इनमें से कोई भी स्टाफ गवर्नर या किसी वरिष्ठ अधिकारी के संपर्क में नहीं आया है. वे मुख्य भवन में काम नहीं कर रहे थे.
फिलहाल पूरे राजभवन और सभी ऑफिस को सैनिटाइज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी संक्रमित लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है. बताया गया कि राजभवन के 147 कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल्स लिए गए थे, इनमें से 84 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.
कोरोना लक्षण दिखने वाले संक्रमितों को चेन्नई में COVID-19 अस्पतालों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा, जबकि अन्य बिना लक्षण वाले मरीजों को आइसोलेषन में रहने के लिए कहा जाएगा. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इनमें से कोई भी राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के निकट संपर्क में नहीं आया.
बता दें, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 86 हजार के पार जा चुकी है. इनमें से 3,144 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अब तक 1 लाख 31 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में 51 हजार से अधिक मरीजों का इलाज जारी है.