Viagra Side Effects: सेक्स पॉवर' के लिए ले रहे हैं वियाग्रा? तो इसके साइड इफेक्ट्स को भी जान लें!

वियाग्रा को इस्तेमाल करने से पूर्व जानें कि यह क्या है? वियाग्रा (Viagra) वस्तुतः नीले रंग की हीरे जैसे शेप की पिल्स होती हैं. यह एक जेनेरिक दवा सिल्डेनाफिल (Sildenafil) का ब्रैण्ड नेम है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

वियाग्रा को इस्तेमाल करने से पूर्व जानें कि यह क्या है? वियाग्रा (Viagra) वस्तुतः नीले रंग की हीरे जैसे शेप की पिल्स होती हैं. यह एक जेनेरिक दवा सिल्डेनाफिल (Sildenafil) का ब्रैण्ड नेम है. 1990 के दशक के अंत में इसका इस्तेमाल करना शुरु हुआ था. प्रारंभ में इस टैबलेट का प्रयोग चिकित्सक हाई ब्लड प्रेशर और एनज़ाइना पेक्टोरिस के मरीजों के लिए करते थे. लेकिन आजकल भारी पैमाने में इसका इस्तेमाल पुरुषों द्वारा अपना सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. पुरुषों में होने वाली आम समस्या स्तंभन दोष (Erectile dysfunction)से निजात पाने के लिए पुरुष अकसर इसका सेवन करते हैं. लेकिन अगर आप भी इस वजह से वियाग्रा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने चिकित्सक से सलाह लेकर ही इसका सेवन करें, क्योंकि इसके कई गंभीर साइड इफेक्ट्स भी हैं, जो आपके लिए घातक साबित हो सकते हैं. आज यहां हम वियाग्रा के साइड इफेक्ट्स पर चर्चा करेंगे.

* पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं

औषधियां अगर शरीर के रोगों को समाप्त कर मरीज को मर्ज से निजात दिलाती हैं तो वहीं उसके कुछ साइड इफेक्ट्स मरीज को परेशान भी कर सकते हैं. वियाग्रा का सेवन जब कोई पुरुष करता है तो उसके लिंग में अस्थाई रूप से रक्त संचार बढ़ जाता है, स्तंभन जैसी कोई समस्या है तो उसका भी निराकरण हो जाता है. सेक्स विशेषज्ञों की मानें तो वियाग्रा की एक टैबलेट लेने से करीब डेढ़ से दो घंटे तक वियाग्रा मांसपेशियों में ब्लड वेसेल्स को उत्तेजित करती हैं, जिसकी वजह से मसल्स में रक्त प्रवाह अप्रत्याशित गति से बढ़ जाता है, लेकिन इसके इस्तेमाल से कुछ या कई मरीजों को सिर में तेज दर्द होता है, मसल्स में रक्त प्रवाह के बढ़ने से त्वचा लाल हो जाती है. पेट से जुड़ी समस्याएं मसलन पेट-दर्द, मसल्स दर्द, एसिडिटी आदि की शिकायत हो सकती है, मगर इसका असर डेढ़ से दो घंटे तक ही रहता है.

अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी और अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा किये गये शोध के अनुसार वियाग्रा स्थिर कोरोनरी आर्ट्री की बीमारी से ग्रस्त पुरुषों के लिए सुरक्षित है, जो नाइट्रेट नहीं ले रहे हैं, लेकिन नाइट्रेट लेने वाले रोगियों को वियाग्रा के सेवन से बचना चाहिए. उनके लिए वियाग्रा घातक साबित हो सकता है. यह भी पढ़ें : Sex Drive Foods: इन टॉप 6 फूड्स का सेवन कर बढ़ाएं अपनी सेक्स ड्राइव

* आंखों की रोशनी पर भी पड़ सकता है असर

कुछ लोगों को वियाग्रा सूट कर सकता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए गंभीर खतरा भी साबित हो सकता है. जिसमें एक अथवा दोनों ही आंखों की रोशनी पर असर पड़ सकता है, या हमेशा के लिए आंखों की रोशनी जा सकती है. इसलिए अकसर चिकित्सक वियाग्रा लेने की सलाह देने के साथ यह चेतावनी भी देते हैं कि वियाग्रा के पहले या किसी भी खुराक को लेने के बाद ऐसा लगे कि आंखों में हल्की-फुल्की भी परेशानी हो रही है तो वियाग्रा का सेवन तुरंत बंद कर अपने चिकित्सक को इत्तिला करनी चाहिए.

* दिल के मरीज रहें दूर

हृदय रोगियों के लिए वियाग्रा खतरनाक साबित हो सकता है. इनमें अनस्टेबल कोरोनरी आर्ट्री रोग या सक्रिय कोरोनरी आर्ट्री इस्किमिया वाले रोगी शामिल हैं. ऐसे लोगों को वियाग्रा लेने से ह्रदय पर प्रेशर बढ़ता है, जिसकी वजह से हार्ट अटैक, स्ट्रोक या ऐन्जाइना दर्द की कभी शिकायत उभरी हो, उन्हें वियाग्रा का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए. इससे ह्रदयाघात का खतरा बढ़ सकता है. यह भी पढ़ें : Lies Men Often Tell You About Sex! ये झूठ जो पुरुष अक्सर आपको सेक्स के बारे में बोलते हैं!

* ब्लड प्रेशर कम होने का खतरा

अगर आप लो ब्लड प्रेशर की नियमित दवा ले रहे हैं तो भी वियाग्रा का सेवन करने से बचना चाहिए. क्योंकि वियाग्रा का एक टैबलेट लेने के एक-डेढ़ घंटे बाद ब्लड प्रेशर लो होता है. ऐसे में अगर आपको लो बीपी की शिकायत है तो वियाग्रा का साइड इफेक्ट आपको परेशान कर सकता है. ऐसे लोगों को चिकित्सक की सलाह लिये बगैर वियाग्रा का सेवन कत्तई नहीं करना चाहिए.

* यकृत (लिवर) के लिए भी खतरा है वियाग्रा

वियाग्रा का सेवन यकृत के मरीजों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. यकृत की दवा लेने वाले मरीजों को वियाग्रा टैबलेट का इस्तेमाल हरगिज नहीं करना चाहिए, यह लिवर को डैमेज कर सकता है.

Share Now

\