बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह को हाथ में रिवॉल्वर लेकर नाचना पड़ा महंगा, DM ने निरस्त किए उनके तीन हथियारों के लाइसेंस, भेजा नोटिस
बीजेपी से निलंबित विधायक कुंवर प्रणव सिंह को हाथ में रिवॉल्वर लेकर नाचने को लेकर उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. बंदूकों को हाथ में लेकर शराब पीते हुए नाचने का उनका वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार के डीएम दीपेंद्र चौधरी ने उनके तीन हथियारों का लाइसेंस निरस्त करने के बाद उन्हें नोटिस भेजा है
हरिद्वार: बीजेपी से निलंबित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) को हाथ में रिवॉल्वर लेकर नाचने को लेकर उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. बंदूकों को हाथ में लेकर शराब पीते हुए नाचने का उनका वीडियो वायरल होने के बाद उनके तीन हथियारों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. साथ ही हरिद्वार के डीएम दीपेंद्र चौधरी (Dipendra Chaudhary) ने उन्हें इस मामले में नोटिस भी भेजा है. बता दें कि बीजेपी से निलंबित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन उत्तराखंड से विधायक हैं.
दरअसल पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वे तीन पिस्टल और एक रायफल हाथ में लिए नाचते दिखे थे. इस दौरान कई बार उन्होंने पिस्टल को हवा में लहराया था. बीच में वे उसे मुंह में लेकर भी नाचते रहे और शराब पीते रहे. उन्हीं के किसी साथी ने इस वीडियो को शूट किया था लेकिन बाद में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जो उनकी पार्टी की तरफ से कार्रवाई होने के बाद ही हरिद्वार के डीएम ने उनके तीनों हथियारों के लाइसेंस रद्द करने के बाद नोटिस भेजा है. यह भी पढ़े: उत्तराखंड: बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह को हाथ में रिवॉल्वर लेकर नाचना पड़ा महंगा, पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस
बता दें कि बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह हमेशा से ही विवादों में घिरे रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही की बात है. उन्होंने एक टेलीविजन चैनल के एक पत्रकार से बदसलूकी की थी. इस दौरान उन्होंने रिपोर्टर को गोली मारने की धमकी दी थी और मारपीट करने की कोशिश भी की थी. जिसके बाद पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.