सुशांत सिंह केस: IPS विनय तिवारी को क्वारंटाइन से बाहर करने के लिए पटना आईजीपी ने BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को लिखा पत्र
विनय तिवारी और सुशांत सिंह राजपूत (Image Credit: Instagram/Twitter)

पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के कथित आत्महत्या मामले की जांच करने बिहार से मुंबई आए आईपीएस विनय तिवारी (Vinay Tiwari) को क्वारंटाइन से छोड़ने के लिए पटना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीएमसी (BMC) कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) को पत्र लिखा है. IPS विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने पर गरमाई सियासत, संजय राउत ने बचाव में कहा- मुंबई पुलिस अकेले जांच करने में सक्षम

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक पटना रेंज के आईजीपी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने मुंबई के बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वारंटाइन से मुक्त करने का अनुरोध किया है. पत्र में उन्होंने कहा है कि इससे सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले की जांच में बाधा उत्पन्न हो रही है. बिहार पुलिए के अधिकारी पृथक-वास में, फड़णवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा

बीएमसी ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए मौजूदा मानदंडों के अनुसार बिहार के पुलिस अधिकारी को आइसोलेशन में रखा गया है. पटना सेंट्रल के पुलिस अधीक्षक तिवारी एक आईपीएस अधिकारी हैं, जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले की जांच के सिलसिले में रविवार को मुंबई पहुंचे हैं. जिसके बाद बीएमसी ने उन्हें गोरेगांव में एसआरपीएफ गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन कर दिया.

रविवार देर शाम बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि तिवारी को सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच शुरू करने से पहले ही 'जबरन' क्वारंटाइन कर दिया गया. जिसके बाद बिहार के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता के आत्महत्या के मामले में बिहार और मुंबई पुलिस अब आमने-सामने नजर आने लगी. इसी क्रम में पटना जेान के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने भी बीएमसी चीफ को एक विरोध पत्र लिखा है, जबकि बीएमसी अपने कदम को सही बता रही है.