बेमौसम बारिश से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में फसले बर्बाद, CM शिवराज बोले-किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं, होगी हर संभव मदद
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि किसानों को जरा भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain and Weather Change) ने किसानों की कमर तोड़ दी है. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि किसानों (Farmers in Madhya Pradesh) को जरा भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. Weather Forecast: महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
बता दें कि बारिश के चलते धान की फसलों को नुकसान हुआ है इसके साथ ही रबी की फसलों की बुवाई में भी देर हो रही है. इसे लेकर सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को सस्ती बिजली देने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी की मंजूरी भी दी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि असमय वर्षा के कारण प्रदेश के कुछ भागों में हमारे किसान भाई बहन की फसलों को नुकसान पहुंचा है. मैं सभी किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं, वो बिल्कुल चिंता ना करें. जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां मैंने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं, सर्वे करके क्षति का आकलन किया जाएगा और किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में किसानों को सस्ती बिजली देने के लिए हमने 15000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सब्सिडी को मंजूरी दी है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान भाइयों आप को सस्ती बिजली इसलिए पहुंचती है कि सरकार अपने खजाने से पैसा देती है. हमने तय किया है कि बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए. इसके लिए बिजली कंपनी को सहायता की आवश्यकता थी.
उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को कोई कष्ट न हो, इसके लिए हम 4900 करोड़ रुपये की सब्सिडी देते हैं. तब लोगों को सस्ती बिजली मिलती है. सीएम शिवराज ने कहा, कुल मिलाकर के 20700 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी देने का आज कैबिनेट ने फैसला किया है. ताकि किसानों को भी सस्ती बिजली उपलब्ध हो और घरेलू उपभोक्ताओं को भी सस्ती बिजली उपलब्ध हो.