Surgical Strike 2: पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण लोकसभा चुनाव में होगी देरी? चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं और बॉर्डर पर भी तनाव का माहौल है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इस तरह के हालात में भारत में लोकसभा चुनाव वक्त पर होंगे या नहीं.

चुनाव आयोग (twitter credits: ANI)

पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले (Pulwama Terror Attack) में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद भारत (India) ने मंगलवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए एयर स्ट्राइक (Air Strike) कर के पाकिस्तान (Pakistan) स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया. फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं और बॉर्डर पर भी तनाव का माहौल है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इस तरह के तनावपूर्ण हालात में भारत में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) वक्त पर होंगे या नहीं. चुनाव आयोग ने मंगलवार को इस संबंध में बयान दिया है.

चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले और वायुसेना के हवाई हमले के रूप में सरकार के जवाब के बाद देश में चल रहे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है. चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग संविधान द्वारा दिए गए आदेश का पालन करने के लिए कर्तव्यनिष्ठ है. यह भी पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक 2: भारत की इन दो महिलाओं ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर कर दिया मजबूर

अशोक लवासा इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले और उस पर सरकार की ओर से जवाबी कार्रवाई के चलते आम चुनाव को लेकर आयोग के कार्यक्रम पर असर पड़ेगा. अशोक लवासा ने कहा कि चुनाव आयोग अब तक हुए सभी घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है और हम पर संविधान द्वारा दिए गए आदेश का पालन करने की जिम्मेदारी है.

भाषा इनपुट

Share Now

\