Surat: मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रेजिडेंट डॉक्टर ने बुलाई थाई लड़की, की ऐसी हरकत कि युवती ने मचा दिया हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

शनिवार रात सूरत के एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एक रेजिडेंट डॉक्टर ने रात में थाई लड़की को बुलाया था. कथित तौर पर वो थाई लड़की के साथ गंदी हरकत करने लगा, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और अर्धनग्न अवस्था में लड़की चीखती हुई बाहर निकली, जिसके चलते हॉस्टल में हंगामा मच गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo : X)

गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में महानगर पालिका द्वारा संचालित स्मीमेर हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज एक बार फिर से विवादों में घिर गया है. दरअसल, शनिवार रात मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एक रेजिडेंट डॉक्टर ने रात में थाई लड़की (Thai Girl) को बुलाया था. कथित तौर पर वो थाई लड़की के साथ गंदी हरकत करने लगा, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और अर्धनग्न अवस्था में लड़की चीखती हुई बाहर निकली, जिसके चलते हॉस्टल में हंगामा मच गया. एक तरफ जहां डॉक्टर की हरकत के चलते पूरा मेडिकल कॉलेज परिवार शर्मसार हो गया है तो वहीं मामला दर्ज करते हुए पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

खबरों के मुताबिक, थाई लड़की और आरोपी डॉक्टर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद वो दौड़ते हुए हॉस्टल से बाहर निकली और शोर मचाने लगी. हालात बिगड़ते देख किसी तरह से कॉलेज प्रशासन ने लड़की को वहां से भेजा और मामले की जांच के आदेश दिए. इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने हॉस्टल के पास से बियर औस शराब की खाली बोतल भी बरामद की.

दरअसल, सूरत मनपा द्वारा संचालित स्मीमेर अस्पताल के प्रांगण में ही मेडिकल कॉलेज और हॉस्टल है. जहां शनिवार की रात थाई लड़की को बुलाने वाले रेजिडेंट डॉक्टर ने उसे थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ मारे जाने के बाद थाई लड़की ने जमकर हंगामा मचाया और सिक्योरिटी केबिन में चली गई. यह भी पढ़ें: Girl Beaten up in Hostel: छत्तीसगढ़ में हॉस्टल रूम में लड़के ने लड़की के पेट पर मारी लात, वीडियो हुआ वायरल

सिक्योरिटी गार्ड की मानें तो लड़की अंग्रेजी में बात कर रही थी, इसलिए उसे समझ नहीं आया कि आखिर मामला क्या है. वहीं मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र जोशी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. इस मामले में पुलिस भी सीसीटीवी चेक कर अपनी तफ्तीश कर रही है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि ऑर्थोपेडिक्स का डॉक्टर फाइनल ईयर में है और उसी ने थाई लड़की को बुलाया था. बताया जा रहा है कि हॉस्टल में बाहर से किसी लड़की को बुलाए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है, यहां अक्सर पार्टियां होती रहती हैं.

Share Now

\