सूरत: गुजरात नगर निकाय चुनाव (Gujarat Municipal Elections) के दौरान सूरत (Surat) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदर्शन से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) गदगद हो गए हैं. गुजरात में हाल ही में हुए चुनाव में सूरत महानगरपालिका की कुल 120 सीटों में से आप 27 सीटों पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही, जबकि बीजेपी को कुल 93 सीटें मिली हैं सूरत में आप की इस सफलता पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आप एक ऐसी पार्टी है जो देश में बीजेपी को चुनौती दे रही है. सूरत में आप के शानदार प्रदर्शन के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी के नए पार्षदों से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने नए पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस आपको वोट देने वाले मतदाताओं से डरी है.
सूरत पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं परिणाम आने के बाद पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और कांग्रेस के बयान सुन रहा हूं. वे हैरान हो गए हैं और थोड़ा डर गए हैं. हम समझ गए हैं कि वे आपसे या AAP से नहीं डरते हैं. वे उन लोगों से डरे हुए हैं जिन्होंने आपको वोट दिया है. यह भी पढ़ें: Gujarat: नगर निगम चुनाव में AAP के शानदार प्रदर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल बोले- आगामी विधानसभा चुनाव आप Vs बीजेपी होगा
देखें ट्वीट-
I've been listening to statements of BJP & Congress, over past few days after the results. They're perturbed, a little scared. We've to understand that they're not scared of you or AAP. They're scared of people who voted for you: Aam Aadmi Party Convener& Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/5L1FDXpbFN
— ANI (@ANI) February 26, 2021
गौरतलब है कि गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद सूरत पहुंचे सीएम केजरीवाल ने चुने गए पार्टी के नए पार्षदों और वॉलेंटियर्स से मुलाकात की. ज्ञात हो कि आप ने गुजरात की छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में 470 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था और सूरत में आप को 27 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इस जीत के लिए उन्होंने गुजरात के लोगों को धन्यवाद भी कहा है.