EPFO पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्राइवेट नौकरी करने वालों को कितनी मिलेगी पेंशन, ऐसे करें कैलकुलेट
सुप्रीम कोर्ट ने प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए पेंशन में भारी बढ़ोत्तरी का रास्ता साफ कर दिया है.
प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) के कर्मचारियों के लिए पेंशन को लेकर खुशखबरी है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए पेंशन में भारी बढ़ोत्तरी का रास्ता साफ कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दर्ज की गई कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) (Employees' Provident Fund Organisation) की विशेष अपील को खारिज कर दिया है, जिसके बाद अब प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को रिटायरमेंट (Retirement) के बाद ज्यादा पेंशन (Pension) मिलेगी. दरअसल, केरल हाईकोर्ट ने अपने फैसले में ईपीएफओ को ऑर्डर दिया था कि वह रिटायर हुए सभी कर्मचारियों को उनकी पूरी सैलरी के हिसाब से पेंशन दे और इसी फैसले के खिलाफ ईपीएफओ ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
ये है पेंशन कैलकुलेट करने का फॉर्मूला-
नौकरी के साल+ 2/70*आखिरी सैलरी
कोर्ट से आदेश से पहले - 18 साल (1996-2014)+ 1.1 रिटेंशन बोनस/70*6500 रुपये=1773 + 15 >> साल (2014-2029)+0.9/70*15000=3407.14 (कुल 5180 रुपए प्रति महीना)
कोर्ट के आदेश के बाद- 33+2/70*50000 रुपए (अगर अंतिम सैलरी है)= 25000 रुपये प्रति महीना (यह अभी तय नहीं कि इसकी गणना किस आधार पर होगी) यह भी पढ़ें- EPFO पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगी प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की पेंशन
तो अब कितनी बढ़ेगी आपकी पेंशन- अगर आपने 33 साल नौकरी की है और आपकी आखिरी सैलरी 50 हजार रुपये थी तो आदेश के बाद आपको 25 हजार रुपये प्रति महीना पेंशन मिलेगी. वहीं 30 साल की नौकरी में 22,875 रुपये, 25 साल की नौकरी में 19,225 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी.