सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मत पेटियां लूटने वालों को लगा झटका, पीएम मोदी बोले- उनके सारे सपने टूट गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक चुनावी रैली में सुप्रीम कोर्ट के ईवीएम-वीवीपीएटी फैसले का स्वागत किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 'लोकतंत्र की जीत' बताया.

PM Modi in Bihar | ANI

अररिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के अररिया में एक चुनावी रैली में सुप्रीम कोर्ट के ईवीएम-वीवीपीएटी फैसले का स्वागत किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 'लोकतंत्र की जीत' बताया. पीएम मोदी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मत पेटियां लूटने वालों को झटका लगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "RJD, कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की परवाह है. ये वह लोग हैं जिन्होंने दशकों तक बैलट पेपर के बहाने गरीबों का अधिकार छीना. Lok Sabha Elections 2024: जिन 88 सीटों पर हो रही है वोटिंग, जाने 2019 में कैसा रहा था उनका नतीजा.

पीएम मोदी ने कहा, पहले पोलिंग बूथ, बैलट पेपर लूट लिए जाते थे... जब गरीबों को EVM की ताकत मिली है तो चुनाव के दिन लूट करने वालों से बर्दाश्त नहीं हो रहा था... इसलिए वे EVM को हटाना चाहते हैं... लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका दिया है कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए."

पोलिंग बूथ, बैलट पेपर लूट लिए जाते: PM मोदी

बता दें कि EVM के जरिये डाले गए वोट की VVPAT की पर्चियों से शत-प्रतिशत मिलान मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि देश में बैलेट पेपर से वोटिंग का दौर वापस नहीं आएगा. यानी मतदान ईवीएम से ही होगा. सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही यह भी कहा कि वीवीपैट से 100 फीसदी पर्ची मिलान भी नहीं होगा.

पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने यहां तक झूठ फैलाया कि कभी डॉ. मनमोहन सिंह ने ऐसा कहा ही नहीं था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. लेकिन आज डॉ. मनमोहन सिंह का एक और पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वे वही कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. यह वीडियो सामने के बाद कांग्रेस और उनके पूरे इकोसिस्टम को जैसे सांप सूंघ गया है."

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज राजनीति की दो मुख्य धाराएं बन गई है- एक धारा भाजपा और NDA की है, जिसका मकसद देश के लोगों को सशक्त करना, हर लाभार्थी के दरवाज़े तक लाभ पहुंचाना है. वहीं, INDI गठबंधन का मकसद है देश के लोगों से छीनना और खुद की तिजोरी भरना. कांग्रेस और RJD ने बिहार के लोगों को विकास के लिए तरसा कर रखा था... यही जंगलराज के दिनों का हाल था..."

Share Now

\