Summons to Seaman: अभिनेत्री विजयलक्ष्मी की शिकायत पर सीमन को पुलिस ने किया तलब, शादी का वादा करने का आरोप

तमिल अभिनेता, निर्देशक और राजनेता सीमन को शनिवार को अभिनेत्री विजयालक्ष्मी की शिकायत के बाद पुलिस ने तलब किया था. अति तमिल राष्ट्रवादी राजनीतिक दल नाम तमिलर काची (एनटीके) के संस्थापक सीमन को वलसरवक्कम पुलिस ने सुबह 10.30 बजे बुलाया था.

Summons to Seaman (Photo Credit: IANS)

चेन्नई, 9 सितंबर: तमिल अभिनेता, निर्देशक और राजनेता सीमन को शनिवार को अभिनेत्री विजयालक्ष्मी की शिकायत के बाद पुलिस ने तलब किया था. अति तमिल राष्ट्रवादी राजनीतिक दल नाम तमिलर काची (एनटीके) के संस्थापक सीमन को वलसरवक्कम पुलिस ने सुबह 10.30 बजे बुलाया था. यह भी पढ़ें: Chandrababu Naidu Arrested: 'मेरी गिरफ्तारी अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक', पुलिस हिरासत में जाने से पहले चंद्रबाबू नायडू बयान

विजयलक्ष्मी ने चेन्नई सिटी पुलिस कमिश्नर कार्यालय में सीमान के खिलाफ चार पेज का शिकायत नोटिस दायर किया है. एक्ट्रेस का आरोप है कि सीमन ने उनसे शादी का वादा किया था. विजयलक्ष्मी ने कहा कि सीमन ने उन्हें धोखा दिया और उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी.

अभिनेत्री, जिनके साथ कई फिल्मों में सीमन ने जोड़ी बनाई है, ने कहा कि उन्होंने पहले 2011 में अभिनेता, राजनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, लेकिन यह वादा करने के बाद कि वह उनसे शादी करेंगे, शिकायत वापस ले ली थी.

सीमन ने 2013 में कल्यावाझी से शादी की थी और उनका एक लड़का है जिसका जन्म 2019 में हुआ था. सीमन तमिलनाडु के एक लोकप्रिय राजनीतिक नेता हैं, जिनके नाम तमिलर काची तमिल राष्ट्रवाद से संबंधित मुद्दों को उठाते हैं

Share Now

\