Shillong School Girl Assault: स्कूल की छात्रा का स्कर्ट ऊपर करके फोन से बनाया वीडियो, शिलांग में युवक की शर्मनाक करतूत (Watch Video)
Credit-(Wyrta)

मेघालय, शिलांग: देश में लड़कियों, महिलाओं और स्कूल जानेवाली छात्राओं के साथ रोजाना कही न कही छेड़खानी और उनके साथ गलत व्यवहार होता है. कई जगहों से ऐसी घटनाएं सामने आती है , जिसको देखने के बाद लोग हैरान हो जाते है. मेघालय के शिलांग से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर आपको भी गुस्सा आएगा और आप भी इस लफंगे आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. ये घटना शिलांग के उमसोहन इलाके की है. जहां पर मुंह पर मास्क लगाकार एक युवक हाथ में मोबाइल लेकर स्कूली छात्रा का स्कर्ट ऊपर करता है और फिर वीडियो बनाता है. इस युवक की ये शर्मनाक करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है.

बताया जा रहा है कि अब खोजबीन के बाद पुलिस ने इस दरिंदे को गिरफ्तार किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया यू ट्यूब पर Wyrta नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: लड़की से छेड़खानी करनेवाले मनचले की लोगों ने कर दी जमकर पिटाई, पुलिस के हवाले किया, कोल्हापुर के गडहिंग्लज का वीडियो आया सामने

स्कूली छात्रा के साथ शर्मनाक हरकत

आरोपी ने चेहरा ढंका हुआ था

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, आरोपी युवक ने चेहरे पर नकाब पहन रखा था और जानबूझकर एक तंग गली में खड़ा होकर स्कूल ड्रेस में बच्चियों का इंतजार कर रहा था. जैसे ही छात्राएं वहां से गुजरीं, आरोपी ने अचानक उनकी स्कर्ट उठाने की कोशिश की और उस दौरान मोबाइल फोन से पूरी घटना की रिकॉर्डिंग करता रहा.यह हरकत पूरी तरह से पूर्व नियोजित और घिनौनी मानी जा रही है.

स्थानीय लोगों में था गुस्सा

वीडियो सामने आने के बाद इलाके के लोगों में भारी गुस्सा था.लोगों ने इस घटना को "अत्यंत शर्मनाक" बताते हुए तुरंत पुलिस कार्रवाई की मांग की थी. माता-पिता और स्कूल प्रबंधन में भी डर और आक्रोश का माहौल था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद कई संगठनों ने भी अपनी चिंता जताई है.

पुलिस ने शुरू की थी आरोपी की तलाश

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद लोगों में काफी नाराजगी थी और लोग इसको गिरफ्तार करने की मांग करने लगे थे. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसकी तलाश शुरू की गई और इस दरिंदे को गिरफ्तार किया गया है.