Maharashtra Rain: महाराष्ट्र के छह शहरों में तेज हवाओं और बारिश से हुआ बड़ा नुकसान, पेड़ की डाल गिरने से हुई एक की मौत
महाराष्ट्र के मलकापुर, खामगांव ,शेगांव में तेज बारिश और तेज हवाओं के कारण घरों का और जान माल का काफी नुकसान हुआ है. तेज हवाओं के कारण एक पेड़ की डाल एक बुजुर्ग के सिर पर गिरने से उसकी मौत हो गई.
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र के मलकापुर, खामगांव ,शेगांव में तेज बारिश और तेज हवाओं के कारण घरों का और जान माल का काफी नुकसान हुआ है. तेज हवाओं के कारण एक पेड़ की डाल एक बुजुर्ग के सिर पर गिरने से उसकी मौत हो गई. तेज हवाओं के कारण कई घरों के ऊपर से टिन के पत्रे भी उड़ गए , इसके साथ ही कई घंटो तक यातायात भी बाधित रहा. रविवार शाम से शुरू हुई तेज हवाओं के बाद बिजली कडकडाने लगी और बारिश शुरू हो गई. इस दौरान बेलाड गांव में कई पेड़ और उसकी डाले गिर गई थी. यही के रहनेवाले बुजुर्ग घंसाराम इंगळे जब बारिश के बाद सामान समेट रहे थे , उसी दौरान फिर तेज हवाएं चली और एक पेड़ की डाल उनके सिर पर गिर गई. यह भी पढ़े :Two Farmers Died In Latur: लातूर जिले में बिजली गिरने से दो किसानों की मौत, बारिश और तेज हवाओं के कारण हुआ काफी नुकसान
जिसके कारण वे जमींन पर गिर गए. उन्हें मलकापुर के हॉस्पिटल में ले जाया गया. लेकिन सिर पर मार ज्यादा होने की वजह से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मलकापुर में भीमनगर में तेजा हवा चलने के कारण पुरातन शिव मंदिर का एक पिल्लर भी गिर गया है. मलकापुर तहसील में अब तक दो लोगों की मौत बारिश और हवा से हुई दुर्घटना के कारण हुई है.