Mumbai News: मुंबई में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और BMC की टीमों पर पथराव, 5 पुलिसकर्मी घायल (Watch Video)

मुंबई के पवई इलाके में आज अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और बीएमसी की टीमों पर लोगों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में 5 पुलिसकर्मियों के घायल हो गए. सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Photo- IANS

Mumbai News: मुंबई के पवई इलाके में आज अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और बीएमसी की टीमों पर लोगों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में 5 पुलिसकर्मियों के घायल हो गए. सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना पवई के भीमनगर इलाके में हुई, जो कि एक स्लम एरिया है. यहां झोपड़ियों पर बेदखली की कार्रवाई करने गए नगर निगम (BMC) के अधिकारियों को स्थानीय लोगों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा. बीएमसी ने जैसे ही यहां कि झोपड़ियां तोड़नी शुरू की लोग हिंसक हो गए. वह उन पर पथराव करने लगे.

दरअसल, 2 महीने पहले इस स्लम एरिया में आग लगने की घटना हुई थी, जिसके बाद यहां की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को मुंबई नगर निगम (BMC) की ओर से जगह खाली करने का नोटिस भेजा गया था.

ये भी पढ़ें: Mumbai Cylinder Blast: मुंबई के चेंबूर इलाके में बड़ा हादसा, घरेलू सिलेंडर में विस्फोट से 10 लोग घायल- VIDEO

मुंबई में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और BMC की टीमों पर पथराव

बीएमसी के अधिकारी आज जब कार्रवाई के लिए पहुंचे तो भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया. स्थानीय लोगों के आक्रामक होने के बाद मुंबई नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई रोक दी. फिलहाल, पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बताया जाता है कि 2005 में, श्रमिकों को पवई के जयभीमनगर क्षेत्र में एक अस्थायी पारगमन शिविर स्थापित करने की अनुमति दी गई थी. बाद में यहां झोपड़ियों की एक बड़ी बस्ती बसाई गई. यह स्थान सरकारी बंदोबस्त के लिए आरक्षित होने के कारण नगर पालिका ने कई बार यहां अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, हालाँकि, हर बार यह प्रयास असफल रहा.

Share Now

\