Satta Matka Result: सट्टा मटका से रहे दूर, जुएं के कर्ज में डूबे शख्स ने उठाया खौफनाक कदम

हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ऑनलाइन सट्टेबाजी में नुकसान होने के बाद एक भयानक कदम उठाया है. कर्ज में डूबे युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी और फिर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

File Photo

Satta Matka Result: हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ऑनलाइन सट्टेबाजी में नुकसान होने के बाद एक भयानक कदम उठाया है. कर्ज में डूबे युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी और फिर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जीदीमेटला पुलिस ने कहा कि उन्हें वेंकटेश (40), वर्षिनी (33), ऋषिकांत (11) और विहंत (3) के शव उनके अपार्टमेंट में मिले. हत्या से पहले, वेंकटेश ने देर रात अपने माता-पिता को एक मैसेज भेजकर अपने फैसले के बारे में बताया था.

जीदीमेटला इंस्पेक्टर मल्लेश ने कहा कि वेंकटेश ने अपने फोन पर एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने कहा था कि उसने आत्महत्या करने से पहले अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी है.

ये भी पढ़ें: Satta Matka Results: सट्टा मटका से बंपर पैसे कमाने वाले सावधान! भारी पड़ेगी इन बातों की अनदेखी

पुलिस जांच में पता चला है कि वेंकटेश ने अपनी पत्नी और बच्चों को तकिए से गला घोंटकर मार डाला और फिर आत्महत्या कर ली. उसने रविवार आधी रात के आसपास मंचेरियल में अपने माता-पिता को एक मैसेज भेजा और लगभग 1.30 बजे एक सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड की. इसमें उसने अपने फैसले की घटनाओं का क्रम बताया. वेंकटेश ने बताया कि उसने ऑनलाइन सट्टेबाजी में निवेश किया था, जिसमें उसे भारी नुकसान हुआ. कर्ज न चुका पाने की वजह से उसने आत्महत्या करने का फैसला किया. उसे लगा कि अगर वह अकेला मरेगा तो उसकी पत्नी और बच्चे तकलीफ में होंगे. इसलिए उसने उनकी हत्या कर दी.

Share Now

\