Ram Mandir New Photos: राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर गज-सिंह, हनुमान जी और गरुड़ जी की मूर्ति स्थापित, तस्वीरों में देखें इसकी भव्यता

अयोध्या की आत्मा में बसने वाले श्रीराम लला के भव्य मंदिर के निर्माण में एक और ऐतिहासिक पल जुड़ गया है. मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार, सिंहद्वार, की पहली तस्वीर सामने आई है, जो न सिर्फ भव्य है बल्कि आस्था को और भी प्रबल करती है.

(Photo : X)

Ayodhya Ram Mandir Singhdwar: अयोध्या की आत्मा में बसने वाले श्रीराम लला के भव्य मंदिर के निर्माण में एक और ऐतिहासिक पल जुड़ गया है. मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार, सिंहद्वार, की पहली तस्वीर सामने आई है, जो न सिर्फ भव्य है बल्कि आस्था को और भी प्रबल करती है.

राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर गज-सिंह, हनुमान जी और गरुड़ जी की मूर्ति स्थापित, तस्वीरों में देखें इसकी भव्यता. राजस्थान के ग्राम बंसी पहाड़पुर के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थरों से बनी है यै मूर्तियां. इन सिंह प्रतिमाओं का निर्माण बेहद ही कलात्मक ढंग से किया गया है, जो न सिर्फ शक्ति और गरिमा का प्रतीक हैं बल्कि भक्तों के मन में श्रद्धा का संचार करती हैं.

 

अयोध्या में राम मंदिर की विशेषताएं

मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है और अब 22 जनवरी को श्रीरामलला का विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा किया जाएगा. यह पल सिर्फ अयोध्या के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है. सदियों के संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसे लेकर देशवासियों में अपार हर्ष व्याप्त है.

Share Now

\