42 Crores Mobile At Risk: 105 ऐप के जरिए देश के 42 करोड़ फोन में फैला खतरनाक स्पाइवेयर, केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी
हम अकसर गूगल प्ले स्टोर से कई तरह के ऐप डाउनलोड करते रहते हैं. ऐसा करना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा आपको इस खबर को पढ़कर हो जाएगा.
SpinOk Spyware installed in 42 Crores Mobile: हम अकसर गूगल प्ले स्टोर से कई तरह के ऐप डाउनलोड करते रहते हैं. ऐसा करना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा आपको इस खबर को पढ़कर हो जाएगा. इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (सर्ट-इन) ने एक ऐसे स्पाइवेयर को खोज निकाला है, जो न सिर्फ फोन में मौजूद ईमेल आदि से जानकारियां चुराता है, बल्कि फोन के कैमरे का इस्तेमाल कर रिकॉर्डिंग भी करता है.
105 ऐप्स के जरिए 42 करोड़ फोन में स्पाइवेयर ‘स्पिन ओके’, फैला है. इसको लेकर सर्ट-इन ने लोगों को आगाह किया है. केंद्र सरकार ने ने भी एडवाइजरी जारी कर सभी मंत्रालयों के स्टाफ से संदिग्ध ऐप हटाने को कहा है. इसे भी पढ़ें- Meta Verified India: Facebook और Instagram पर पैसे देकर मिल रहा है ब्लू टिक, जानें कीमत और इसके फायदे
यह ऐप के जरिए फोन में आता है और फिर जावा स्क्रिप्ट कोड के जरिए धीरे-धीरे अपनी कैपेसिटी बढ़ाता है. फोन में मौजूद डेटा की कॉपी कर उसे अज्ञात रिमोट सर्वर रूम तक भेज देता है. यह फोन से डिलीट की गई फाइलों को भी दोबारा हासिल कर लेता है. यह फोन में मौजूद फाइलों में बदलाव भी कर सकता है. फोन के कैमरे का अपने आप ही इस्तेमाल करता है.
बचने के लिए क्या करें?
- सबसे पहले एंड्राएड फोन में एंटीवायरस और एंटी स्पाइवेयर डाउनलोन करें.
- किसी भी वेबसाइट या ऐप पर खुलने वाले विज्ञापनों पर क्लिक न करें
- ई-मेल या अन्य माध्यमों से आने वाले अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
- गूगल प्ले स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले उसका रिव्यू जरूर पढ़ें.
- ऐप के बारे में अतिरिक्त सूचनाएं सर्च करें
- जो वेबसाइट भरोसेमंद न हो, उससे कोई भी ऐप डाउनलोड न करे
- एंड्रायड फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहें
जिन ऐप के जरिए यह स्पाइवेयर फोन में पहुंचता है, उनमें ऑनलाइन कैश रिवॉर्ड, गेम्स, फिटनेस, वीडियो एडिटिंग, वीडियो मेकिंग, निवेश के ऐप शामिल हैं.