पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर गूगल (Google) पर बहुत ही भद्दा मजाक चल रहा है. अगर आप गूगल पर बार गर्ल इन इंडिया टाइप करते हैं तो गूगल पर सोनिया गांधी की पूरी प्रोफाइल खुल जाती है जहां उनसे जुड़ी सारी जानकारियां मौजूद है. अगर आपको हमारी बात पर भरोसा नहीं हो रहा तो आप खुद गूगल पर Bar Girl in India लिखकर चेक कर सकते हैं.
पिछले दिनों ऐसा ही मिलता- जुलता एक और मामला सामने आया था. जहां गूगल पर भिखारी शब्द लिखने पर पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की फोटो आ रही थी. जिसपर काफी बवाल के बाद गूगल ने उसे ठीक कर लिया था. ठीक ऐसा ही कुछ अब सोनिया गांधी के साथ हो रहा है. आपको बता दें बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी (Subramanian Swamy) ने सोनिया गांधी के बारे में एक बार कहा था कि सोनिया गांधी, राजीव गांधी से मिलने से पहले कैंब्रिज में वेटर थीं. उनके मुताबिक एक बार जब वो कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ( University of Cambridge) में लेक्चर देने गए थे तब वहां के लोगों ने उन्हें बताया कि सोनिया गांधी वहां पढ़ती नहीं थीं बल्कि एक रेस्टोरेंट में वेटर थीं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने Google से पूछा- उर्दू में भिखारी लिखने पर क्यों दिखाई इमरान खान की फोटो?
अब सच्चाई चाहे जो भी हो लेकिन ये बात बहुत गलत है कि गूगल पर बार गर्ल इन इंडिया कीवर्ड पर सोनिया गांधी की प्रोफाइल दिखाई जाए. ऐसा मामला पहली बार नहीं आया है इससे पहले भी गूगल के सर्वर में इस तरह की चीजें फीड की जा चुकी है. इसके लिए गूगल को कोई कदम उठाना चाहिए ताकि कोई गूगल के सर्वर से छेड़छाड़ न कर सके.
ref="https://hindi.latestly.com/topic/haryana-assembly-elections-2019/" title="हरियाणा विधानसभा चुनाव">हरियाणा विधानसभा चुनाव