केरल: पोलिंग बूथ पर वीवीपैट मशीन के अंदर मिला सांप, दहशत में वोटर्स
मैय्यिल कंडाक्कई के एक बूथ में वीवीपैट मशीन के अंदर एक सांप पाया गया. मतदान के वक्त ही एक मतदाता ने वीवीपैट मशीन में सांप देखा, जिसके बाद बूथ पर खड़े बाकी मतदाता डर गए.
लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान जारी है. देश के अलग-अलग पोलिंग बूथ से EVM की शिकायतें आ रही हैं. इसी बीच कन्नूर (Kannur) से एक बेहद ही हैरान करने वाली खबर आई हैं. दरअसल, मैय्यिल कंडाक्कई (Mayyil Kandakkai) के एक बूथ में वीवीपैट मशीन के अंदर एक सांप पाया गया. मतदान के वक्त ही एक मतदाता ने वीवीपैट मशीन में सांप देखा, जिसके बाद बूथ पर खड़े बाकी मतदाता डर गए. सांप को जल्द ही मशीन से बाहर निकाल दिया गया जिसके बाद एक बार फिर से मतदान शुरू हो सका.
इससे पहले केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और दिग्गज नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ईवीएम (EVM) में खराबी का आरोप लगाया है. थरूर का कहना है कि केरल के किसी भी बूथ के ईवीएम में कोई भी बटन दबाओ तो बीजेपी को वोट जा रहा है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस नेता शशि थरूर का आरोप, केरल में EVM का कोई भी बटन दबाओ, बीजेपी को जा रहा वोट
कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस ने के. सुधाकरण को प्रत्याशी बनाया है जबकि बीजेपी की तरफ से सीके पद्मनाभन चुनाव लड़ रहे हैं. लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) की तरफ से माकपा ने अपनी मौजूदा सांसद पीके श्रीमती टीचर को फिर से उम्मीदवार बनाया है. वहीं सोशल यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के एडवोकेट आर. अपर्णा, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के केके अब्दुल जब्बर, सोशल डेमोक्रेटिक कांग्रेस कुरियकोज समेत कई निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.