Nepalese Student Beaten in Bareilly: यूपी के बरेली में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक नेपाल की छात्रा को चोर होने के शक में खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. छात्रा नोएडा में पढ़ाई कर रही थी और बरेली में अपने दोस्त से मिलने आई थी.
नेपाल की छात्रा को चोर समझकर पीटा गया
छात्रा ने बार-बार कहा कि वह चोर नहीं है, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की एक पेड़ से रस्सियों से बंधी हुई है, और उसके आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण खड़े हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें छात्रा गिड़गिड़ाती हुई नजर आ रही है, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. Fact Check: संभल में कावंड यात्रा देखने गए दलितों को खंभे से बांधकर पीटा? भ्रामक तरीके से वायरल हो रहा VIDEO, जानें असली सच
वायरल वीडियो के बाद लोग ग्रामीणों की निंदा कर रहे हैं,लोग सवाल का रहे हैं. जब लड़की कह रही थी कि वह चोर नहीं है, तो फिर उसके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया.













QuickLY