Ravindra Waikar on Widow Pension: शिंदे गुट से MP रविंद्र वायकर की महाराष्ट्र सरकार से मांग, विधवा पेंशन की राशि बढ़ाई जाए, पात्रता मानदंडों में भी मिले छूट
मुंबई उत्तर पश्चिम से लोकसभा सांसद और शिंदे गुट के नेता रविंद्र वायकर ने महाराष्ट्र सरकार से विधवा पेंशन योजना में महत्वपूर्ण बदलाव की मांग की है
Ravindra Waikar on Widow Pension: मुंबई उत्तर पश्चिम से लोकसभा सांसद और शिंदे गुट के नेता रविंद्र वायकर ने महाराष्ट्र सरकार से विधवा पेंशन योजना में महत्वपूर्ण बदलाव की मांग की है. उन्होंने इस मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे और विभाग के सचिव को एक पत्र लिखा है, जिसमें पेंशन राशि ₹1,500 से बढ़ाकर ₹5,000 करने और पात्रता मानदंडों में ढील देने की सिफारिश की है.
पत्र में सांसद वायकर की अहम बातें
वायकर ने अपने पत्र में कहा कि वर्तमान में इस योजना के तहत सालाना आय की सीमा ₹21,000 निर्धारित है, जो खासकर मुंबई जैसे महानगरों में रहने वाली महिलाओं के लिए अत्यंत अव्यावहारिक है। उन्होंने मांग की है कि इस आय सीमा को बढ़ाकर ₹1 लाख किया जाए, जिससे अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके. यह भी पढ़े: HC Family Pension to Widow: पति के जीवनकाल में तलाक की कार्यवाही के आधार पर विधवा को पारिवारिक पेंशन से इनकार किया जा सकता
योजना के बारे में डिटेल्स
यह पेंशन योजना महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जाती है, जिसका उद्देश्य निराश्रित विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. हालांकि, कड़े पात्रता मानदंडों के कारण कई महिलाएं इस योजना से वंचित रह जाती हैं.
सांसद वायकर की सरकार से सिफारिशें
सांसद वायकर ने अपने पत्र में यह भी सुझाव दिया है कि आवेदन प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाया जाए ताकि अधिक महिलाएं आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकें. उन्होंने कहा कि वर्तमान महंगाई और जीवन यापन की लागत को देखते हुए ₹5,000 की मासिक पेंशन उपयुक्त होगी.