उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा-बीजेपी को हराने के लिए 'निडर मतदाताओं' को सलाम किया
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए नतीजों के बाद सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के घटक दल शिवसेना ने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मतदाताओं ने निर्णय लिया कि वे भाजपा को वोट नहीं देंगे, उन्होंने पूरी तरह से उन्हें खारिज कर दिया.
देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों ( Assembly Elections 2018 )में बीजेपी (BJP) को तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस अपनी इस जीत को लेकर फुले नहीं समा रही है. वहीं लगातार जीत का स्वाद चखने वाली बीजेपी को इस बार कड़वाहट का अंदाजा लगा. लेकिन हार का मुंह देखने वाली अभी हार से उबरी नहीं है तब से उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने तंज कसना शुरू कर दिया है. शिवसेना (Shiv sena ) के मुखिया उद्धव ठाकरे ( Uddhav-thackeray )ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि "बीजेपी के विकल्प पर चिंता किए बगैर, मतदाताओं ने इन राज्यों में अपना जनादेश दिया और भाजपा को उखाड़ फेका.
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए नतीजों के बाद सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के घटक दल शिवसेना ने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मतदाताओं ने निर्णय लिया कि वे भाजपा को वोट नहीं देंगे, उन्होंने पूरी तरह से उन्हें खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें:- 2 राज्यों में हार के बाद PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जनता का जनादेश मंजूर
मतदाताओं ने इन राज्यों में अपना जनादेश दिया और बीजेपी को उखाड़ फेका. भविष्य में क्या होगा, इसका निर्णय बाद में किया जाएगा. उन्होंने (जनता) इस तरह का साहस दिखाया है. उन्होंने निर्भय होकर ईवीएम, धन बल, बाहुबल और 'बीजेपी का कोई विकल्प नहीं है' की सोच के बावजूद देश को नई दिशा दिखाने के लिए चार राज्यों के लोगों की सराहना की.
गौरतलब हो कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस जीत हासिल की है. जबकि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भारी जीत दर्ज कराई है, और वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है.