मुंबई: देश में पांच राज्यों में हुए चुनाव में बीजेपी को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली करारी हार का ठीकरा बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना (Shivsena) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर सीधे तौर पर फोड़ा है. शिवसेना के सामना (Saamana News Paper) संपादकीय मुखपत्र में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा गया है कि हार का जिम्मादार पीएम मोदी पर होना चाहिए, क्योंकि चुनाव प्रचार अभियान में उन्होंने पार्टी का नेतृत्व किया था और अपने कैबिनेट के मंत्रियों को भी उसमें लगाया था.
वहीं सामना में आगे कहा गया है कि हार के बाद वह कह रही है कि तीन राज्यों में उसकी हार की वजह मुख्य रूप से इसलिए हुई, क्योंकि स्थानीय नेतृत्व ने टिकट गलत तरह से बांटे गए, लेकिन क्या कभी किसी चुनाव में मिली जीत के लिए उन्होंने राज्य स्तर के नेताओं को श्रेय दिया है?' प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए संपादकीय में यह भी कहा गया है, 'मोदी और अमित शाह ने तीनों राज्यों में करीब 40 जनसभाएं कीं और प्रचार के दौरान पीएम मोदी पद की गरिमा भूल गए थे. यह भी पढ़े: उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा-बीजेपी को हराने के लिए ‘निडर मतदाताओं’ को सलाम किया
बता दें कि शिवसेना भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी है. राज्य के साथ- साथ केंद्र में भी उसकी भागीदारी है. इसके बाद भी शिवसेना पिछले कुछ दिन से मंदिर निर्माण और दूसरे मुद्दों को लेकर हमला करती आ रही है. शिवसेना सहयोगी पार्टी पर जिस तरह से आए दिन हमला और तंज कस रही है. उसको देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि आने वालें दिनों में दोनों के बीच कड़वाहट और बढ़ सकती है.