Twinkle Sharma Murder Case: शिवसेना ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- विजय उत्सव खत्म हो गया हो तो अलीगढ़ हत्याकांड पर ध्यान दें
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में ढाई साल की बच्ची ट्विंकल शर्मा की निर्मम तरफ से हुए हत्या को लेकर ने शिवसेना ने मोदी और योगी सरकार पर हमला किया है.
मुंबई: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची ट्विंकल शर्मा (Twinkle Sharma) की निर्मम तरफ से हुए हत्या को लेकर पूरा देश आक्रोशित है. हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है. इस बीच शिवसेना (Shiv Sena) के सामना संपादकीय में इस घटना की निंदा करते हुए मोदी सरकार (Modi Govt) और योगी सरकार पर हमला किया गया है. सामना में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लिखा गया है कि विजय उत्सव खत्म हो गया हो तो अलीगढ़ के टप्पल में हुए हत्याकांड की तरफ ध्यान देना चाहिए.
सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि कांग्रेस के शासनकाल में ‘निर्भया कांड’ हुआ. उस समय जिन लोगों ने संसद भवन नहीं चलने दी और महिला अत्याचार के विरोध में सरकार को कठोर कानून लागू करने के लिए मजबूर किया, वही लोग आज सत्ता में बैठे हैं. इसलिए वर्तमान सत्ताधारियों की जिम्मेदारी बड़ी है. ऐसे लोगों को भी इस घटना के लिए सामने आना चाहिए. इस घटना को लेकर यूपी पुलिस पर भी सवाल उठाया गया है. कहा गया है कि परिवार वाले बच्ची के लापता होने को लेकर शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंचे. लेकिन पुलिस मामले में लापरवाही बरती. जिसका नतीजा हुआ कि बच्ची का शव बरामद किया गया. यह भी पढ़े: Twinkle Sharma हत्याकांड: अलीगढ़ बार एसोसिएशन का फैसला, मासूम की हत्या के आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे वकील
बता दें कि अलीगढ़ हत्या कांड को लेकर पूरे देश में आक्रोश की लहर है. यहां तक कि कुछ लोगों ने परंपरानुसार निषेध की मोमबत्तियां जलाई हैं. अक्षय कुमार, अनुपम खेर, अभिषेक बच्चन और सानिया मिर्जा जैसी ‘उत्सव’ मंडली ने इस घटना के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया है. आपको बता दें कि दोनों परिवार के बीच पैसों को लेकर लेन देन को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों परिवार के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी मोहम्मद साजिद ने 30 मई को ट्विंकल शर्मा को अगवा करके उसकी निर्मम तरफ से हत्या कर दिया. हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी साजिद उसकी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.